आगरा में शुरू हुई यूट्यूब श्रृंखला सरित इन शेखर्स ग्रीन हाउस वृक्ष केंद्रित रहेगी श्रंखला

- गणेश चतुर्थी समारोह संपन्न 

7 सितम्बर 2024 को ग्रीन हाउस पर काव्य संगीत संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूट्यूब श्रृंखला सरित इन शेखर्स  ग्रीन हाउस (वृक्ष केंद्रित यूट्यूब श्रंखला )का लोकार्पण किया गया। आयोजक थे भारतीय बैंकर्स क्लब आगरा।

इस श्रृंखला के बारे में बताते हुए सुशील सरित ने बताया कि प्रत्येक एपिसोड 5 मिनट का होगा और हर एपीसोड में एक वृक्ष के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी उस वृक्ष का क्या उपयोग है औषधि के रूप में वह कैसे काम आ सकता है । चन्द्र 

शेखर ने कहा कि प्रत्येक  सोमवार को हम एक वृक्ष के बारे में पूरी जानकारी प्रेषित करते रहेंगे उद्देश्य है कि जन-जन में जागरूकता लाना कि वृक्ष उनके लिए कितने उपयोगी हैं।

मुख्य अतिथि श्री वेद त्रिपाठी ने कहा आज एक सार्थक कदम उठाया गया है जो प्रसंशनीय है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर कुसुम चतुर्वेदी ने की । उन्होंने हे  गणनायक तेरा वंदन शब्दों में वंदना की।विशिष्ट अतिथि थे अशोक अश्रु , हरीश भदौरिया और प्रेम राजावत।

कुमारी पूजा तोमर और सुशील सरित ने श्री गणेश को समर्पित कुछ रचनाओं को संगीतवद्ध रूप में प्रस्तुत किया।

 अन्य उपस्थित रचनाकारों में, जगमोहन गुप्ता , सीमा,विनय बंसल सुधीर शर्मा डॉक्टर रमेश आनंद ।संचालन सुशील सरित ने किया।

Comments