ताज नगरी में होने वाले जनकपुरी आयोजन में राजा दशरथ बने संतोष शर्मा के घर पड़ा जीएसटी विभाग का छापा


- राजा दशरथ के घर GST का छापा, रिच होम स्टे कांड में भी आया था नाम

- संतोष शर्मा एसकेएस इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायेक्टर हैं

- यह कंपनी देश के कई राज्यों में सड़कें बनाने का काम करती है


आगरा। ताज नगरी में इन दिनों उत्तर भारत की सबसे बड़ी सजने वाली जनकपुरी आयोजन की तैयारी चल रही हैं इस दौरान इस आयोजन में राजा दशरथ बने संतोष शर्मा के घर सीजीएसटी विभाग के का छापा पड़ा है।

बताते चलें कि इससे पहले उनका नाम रिच होम स्‍टे में गैंगरेप मामले में सामने आया था, इसमें एक महिला का गैंगरेप हुआ था।

वहीं जनकपुरी महोत्सव में उपाध्यक्ष बने सतेंद्र तिवारी भी चर्चाओं में हैं। उनका नाम भी पुलिस के रजिस्टर नंबर-8 में दर्ज है। उन्हें प्रशासन ने भूमाफिया घोषित किया था।

रामलीला कमिटी में दागियों को शामिल करने की वजह से बीजेपी नेता रवि नारंग ने आयोजन कमिटी के पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बार रामलीला में कुछ ऐसे दागियों को शामिल किया गया है, जिनके नाम कई अपराधिक मामलों में शामिल हैं। 

अब सवाल ये है कि क्या रामलीला के लिए शहर में कोई ऐसा स्वच्छ छवि का व्यक्ति नहीं मिला जो उसकी शान बन सके। यह बात शहर भर में चर्चा का विषय बनी है।

Comments