आगरा से प्रमुख पर्यटन केंद्रों के लिए हवाई यात्रा सुविधा मिलना जरूरी : ब्रिज खंडेलवाल

 


- नागरिक उड्डयन मंत्री को पत्र

आगरा। आगरा वासियों की तरफ से प्रेषित एक ज्ञापन में, ब्रज मंडल हेरिटेज कंजर्वेशन सोसायटी के अध्यक्ष ब्रज खंडेलवाल ने मांग की है कि आगरा से देश के तमाम प्रमुख पर्यटन केंद्रों के लिए हवाई यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जाए.

प्रधान मंत्री को उनकी नवंबर 2023 की जन सभा में किए गए वायदे को याद दिलाते हुए, ब्रज खंडेलवाल ने आगरा को मैसूर, अयोध्या, गोवा, पुरी, उदयपुर, हैदराबाद, वाराणसी, बुद्ध गया, आदि प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशंस से एयर कनेक्ट करने की अर्जेंट आवश्यकता बताई ताकि पर्यटन उद्योग नई ऊंचाई हासिल कर सके और देश की सांस्कृतिक विरासतों की ग्लोबल मार्केटिंग को बल मिले.

आगरा भारत का शीर्ष टूरिस्ट डेस्टिनेशन है, इसका अन्य पर्यटन स्थलों से हवाई जुड़ाव वक्त की मांग है.

ज्ञापन में मांग की गई है कि आगरा वासियों की इस लंबित मांग को शीघ्र स्वीकार किया जाए और आर्थिक विकास की प्रक्रिया को गति दी जाए.

इस वक्त टूरिस्ट्स का काफी समय ट्रेन या बाई रोड यात्रा करने में बर्बाद होता है, अगर समय बचे तो आगरा में नाइट स्टे भी बढ़ेगा जिससे लोकल अर्थ व्यवस्था को फायदा होगा.

Comments