ब्रह्म कुंड पर बंदरों के आतंक के नियंत्रण को लेकर सोशल एक्टिविस्ट बृज खंडेलवाल ने उठाई मांग



मथुरा। ब्रह्म कुंड, वृंदावन में बंदरों के आतंक की बढ़ती घटनाओं के संबंध में, रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक बृज खंडेलवाल ने मंडलायुक्त महोदया और जिलाधिकारी मथुरा से अनुरोध किया है कि इस समस्या पर तत्काल ध्यान दिया जाए।

बंदरों के कारण न केवल तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है, बल्कि अब उन्होंने पौराणिक मूर्तियों को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है। हाल ही में, बंदरों ने षट् गोस्वामी जी की आदमकद मूर्ति तोड़ दी, जो एक हृदय विदारक घटना है।

इस संबंध में, बृज खंडेलवाल ने निम्नलिखित मांगें की हैं:

1. बंदरों के आतंक पर नियंत्रण लगाया जाए।

2. कुंड की सुरक्षा के लिए उचित उपाय किए जाएं।

3. जाल लगाया जाए ताकि बंदरों को कुंड के पास आने से रोका जा सके।

4. तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था की जाए।

उन्होंने कहा, "ब्रह्म कुंड एक पौराणिक और धार्मिक स्थल है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसकी सुरक्षा और पौराणिक महत्व को बनाए रखें।"

Comments