आगरा। सुल्तानगंज के पुलिया स्थित बीबी ग्राउंड जी होटल हरि बोल सेवा ट्रस्ट आगरा द्वारा डांडिया एवं करवा चौथ का कार्यक्रम किया गया जिसमें महिलाओं ने डांडिया स्टिक के साथ गरबा खेला साथ ही करवा चौथ के कार्यक्रम को दर्शाया गया कार्यक्रम का संचालन समिति अध्यक्ष ममता सिंघल द्वारा एवं कार्यक्रम ऑर्गेनाइजर शशि जैन, प्रिंस जैन ने डांडिय एवं करवा चौथ का कार्यक्रम कराया
मुख्य अतिथि के रूप में अनू तिवारी एवं डॉ प्रियंका भारद्वाज उपस्थिति रही कार्यक्रम में उपस्थिति रही महिलाएं विनीता अग्रवाल, अर्चनाअग्रवाल, बबली जैन मनीषा अग्रवाल मीना गर्ग, प्रियंका सिंघल, कल्पना , मीनू , राजकुमारी, श्वेता, पूजा, मंजू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।
ये रहे विजेता
बेस्ट डांडिया सोलो प्रथम पुरस्कार- मान्या रही
डांडिया की बेस्ट जोड़ी- सारिका जैन एवं रैना जैन
करवाचौथ क्वीन रही- पिंकी बंसल


Comments
Post a Comment