सभी नियमों का किया पालन, फिर भी कटा चालान, आगरा का अजीबो-गरीब मामला


आगरा । अगर आप सड़क पर वाहन चलाते हैं तो नियमों का पालन करने के लिए या तो चौराहे पर लगी लाइटों का ध्यान रखते हैं या फिर चौराहे पर खडे ट्रफिक सिपाही के संकेतों का। अक्सर सभी लोग ऐसे ही गाड़ीयों से आवाजाही करते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फोटो की कहानी ही कुछ और है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस फोटो के साथ दोपहिया वाहन चालक ने लिखा है कि हर दिन की तरह वह रोड पर निकले, हेलमेट भी लगाया और गाड़ी चलाते समय सभी नियमों का पालन किया लेकिन जब अगले दिन आंख खुली तो पता चला की उनका चालान कट चुका है। फिर जब आए हुए चालान को देखा और चालान कटने के कारण पर ध्यान दिया तो वहां लिखा था स्टॉप लाइट जंप करने पर चालान काटा गया है। दोपहिया वाहन चालक ने बताया की उनकी गाडी का नंबर UP80EY7658 है. उन्होंने बताया की वह अपनी बाइक से बैंक जा रहे थे उस समय उनका चलन कटा है.

इस पर दोपहिया वाहन चालक नितेश ने जनदर्पण टाइम्स को बताया कि वह हमेशा नियमों का पालन करते हैं लेकिन अगर चौराहे पर ट्रफिक लाईट हो और ट्रफिक सिपाही भी तो किसके संकेतों का पालन करना होता है ये नहीं बताया जाता। उन्होंने बताया की हां उन्होंने लाइट जंप की किन्तु वहां मौजूद ट्रफिक सिपाही के संकेतानुसार. मतलब जब ट्रफिक सिपाही ने रेड लाइट होते हुए भी आगे निकलने का संकेत दिया तब वह आगे निकले।

दोपहिया वाहन चालक का कहना है कि यहां उसकी क्या गलती थी ? यातायात पुलिस को उसका गलत तरीके से काटा गया चालान खत्म करना चाहिए। ये वाक्या है खंदारी तिराहे पर खंदारी कैंम्पस के पास लगे कैमरों से काटे गए चालान का | 

Comments