- रोटरी क्लब ऑफ डिवाइन ने शिक्षकों को दिया नेशन बिल्डर अवार्
- बच्चों के भविष्य को संवारने वाले 11 शिक्षकों को किया गया सम्मानित
आगरा। रॉटरी क्लब आगरा डिवाइन ने की सराहनीय पहल। छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने में अहम भूमिका निभाने वाले शिक्षक को किया सम्मानित। रॉटरी क्लब आगरा डिवाइन की ओर से खंदारी स्थित ओम मेडिकल कॉम्प्लेक्स में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रहे 11 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के दाऊ दयाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वोकेशनल एजुकेशन के निदेशक प्रोफेसर संतोष बिहारी शर्मा, विशिष्ट अतिथि आरबीएस मैनेजमेंट एंड टेक्निकल केंपस की डायरेक्टर प्रोफेसर पायल गर्ग, अध्यक्ष डॉक्टर अनुपम गुप्ता, सचिव डॉ मुकेश चौहान, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉक्टर अमोद शंकर और कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान रोटरी की असिस्टेंट गवर्नर दीपा रावत विशेष रूप से उपस्थित रहीं और उन्होंने रोटरी क्लब आफ डिवाइन के कार्यक्रम की जमकर सराहना की। अतिथियों और क्लब के सदस्यों द्वारा 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉक्टर अनुपम गुप्ता और सचिव डॉ मुकेश चौहान ने शिक्षक दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए क्लब द्वारा किए जा रहे कार्य और आगामी योजनाओं व जनहित के लिए किए जाने वाले महत्वपूर्ण कार्यों से कराया अवगत। अतिथियों द्वारा सम्मान समारोह की प्रशंसा की गई। शिक्षकों ने सम्मानित किए जाने पर क्लब का जताया आभार। इस दौरान स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा गुप्ता, डॉ अरुण कुमार अग्रवाल, मोहित चौट्टानी, कृष्ण कुमार गुप्ता, समक्ष जैन, चंद्र प्रकाश गुप्ता, अमित गोयल काव्या बजाज आदि की सराहनीय उपस्थिति रही।
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
रॉटरी क्लब आगरा डिवाइन द्वारा विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया, जिसमें उपेंद्र सिंह, शुभा कुलश्रेष्ठ, नरेंद्र कौर, प्रतिभा कुलश्रेष्ठ, सैयद महमूद उज्जया, गुंजन राठौर लीना बैंडिल, प्रगति जैन, मोनिका कुशवाह, दीर्घा सिंह, हनी कुमारी आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment