- अग्र मिलन समिति ने कर्मयोगी एनक्लेव कमला नगर को दिया अग्रोहा धाम का रूप
आगरा। अग्र मिलन समिति, कर्मयोगी द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का शुभारंभ श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ हुआ। शनिवार को फव्वारा चौक, कर्मयोगी एनक्लेव से प्रातः भव्य आमंत्रण यात्रा निकाली गई और सायं महाराजा अग्रसेन डीसी गोयल के निज निवास पर मेहंदी समारोह का आयोजन हुआ। आमंत्रण यात्रा में स्थानीय अग्र बंधु, महिलाएं, युवा और बच्चे बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयघोषों के बीच यात्रा का माहौल भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण रहा। दर्जनो वाहन आमंत्रण यात्रा में झंडिया लगा कर चले और लोगों को द्वारा द्वारा जाकर महाराजा अग्रसेन जयंती की शोभायात्रा में सहभागी बनने का आमंत्रण दिया। आमंत्रण यात्रा का पूरे मार्ग में दर्जनों जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
मेहंदी एवं संगीत समारोह में महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और अग्रसेन जयंती की खुशियों में रंग भर दिया। मेहंदी रचाने का कार्यक्रम समाज की परंपरा और संस्कारों की झलक प्रस्तुत कर रहा था, वहीं संगीत कार्यक्रम ने वातावरण को उल्लास से भर दिया।
समिति के अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि महोत्सव के प्रत्येक आयोजन का उद्देश्य समाज में एकता, समरसता और सांस्कृतिक चेतना का संदेश देना है। उन्होंने सभी से आगामी कार्यक्रमों 22 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे हवन एवं शाम 6 बजे भव्य शोभायात्रा, तथा 23 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सम्मान समारोह – में भाग लेने का आग्रह किया।
उन्होंने बताया कि समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप रहे महाराजा अग्रसेन को प्रभु श्रीराम का वंशज और अग्रवाल व अग्रहरि समुदायों का संस्थापक माना जाता है। उन्होंने व्यापारियों के नगर अग्रोहा की स्थापना की थी और उनके वंश में 18 गोत्र माने जाते हैं। इन्हीं 18 गोत्रों की स्मृति में इस वर्ष जयंती महोत्सव के दौरान 18 द्वार बनाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण के रूप में 18 राजाओं की झांकी 18 घोड़ों पर निकाली जाएगी, जिससे महाराजा अग्रसेन के गौरवशाली इतिहास का जीवंत चित्रण होगा। कर्मयोगी चौराहे पर विशेष रूप से अग्रोहा धाम की तर्ज पर भव्य महल का निर्माण किया जा रहा है, जिसे बनाने के लिए कानपुर से विशेष कारीगर बुलाए गए हैं। इस निर्माण कार्य की तैयारियाँ लगभग डेढ़ महीने से जारी हैं।
कार्यक्रम में महामंत्री संजय अग्रवाल (तोती भाई), कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र मंगल, हरीश गोयल, पवन अग्रवाल, सह-सचिव सुमित गर्ग, संचित गोयल, सचिन अग्रवाल, अंकेक्षक सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शुभम अग्रवाल, पार्षद कंचन बंसल, संजीव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, गिर्राज किशोर, गौरव बंसल, संजय गुप्ता, मोनू गोयल, अंकित बंसल, हर्ष गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, नंदकिशोर गोयल, अंजलि गोयल, शिल्पी गर्ग, अंशु अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Comments
Post a Comment