दूसरे दिन महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में सेवा का हुआ अभिनंदन, सांस्कृतिक रंगों से सजी संध्या

 

आगरा। फव्वारा, कर्मयोगी एनक्लेव, कमला नगर में बने अग्रोहा धाम में मंगलवार को अग्र मिलन समिति द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का भव्य सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कांता प्रसाद अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, सतीश चंद्र, सुरेश चंद्र गर्ग, कौशल किशोर सिंघल, अवधेश कुमार, दिनेश कुमार, गोपाल बंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, सुनील कुमार गर्ग, नितिन गोयल, राम प्रकाश अग्रवाल, संस्थापक संरक्षक सतीश चंद्र अग्रवाल और मुख्य संरक्षक डी.डी. सिंघल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

संगीत और नृत्य प्रस्तुतियों से सजी इस संध्या में समाज के गौरव को बढ़ाने वाले 45 मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। मुख्य संरक्षक डी.डी. सिंघल और अध्यक्ष पवन बंसल ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी संरक्षकगणों को भी सम्मानित किया गया।

समिति द्वारा समाज और सार्वजनिक जीवन में योगदान देने वाले प्रमुख जनप्रतिनिधियों का विशेष सम्मान किया गया। इनमें राज्यसभा सांसद नवीन जैन, केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक छोटेलाल वर्मा, पूर्व विधायक महेश गोयल, मेयर हेमलता दिवाकर, खैरागढ़ अध्यक्ष संजीव गर्ग (गुड्डू भाई) और भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता शामिल रहे।

समाज को अपनी सेवाओं से प्रेरित करने वाली संस्थाओं हेल्प आगरा, समर्पण ब्लड बैंक, लोकहितम ब्लड बैंक, सत्यमेव जयते एवं क्षेत्र बजाजा कमेटी का भी मंच से विशेष सम्मान किया गया। इसी क्रम में अग्रवाल संगठन सेवला, कमला नगर, खेरिया मोड़, दयालबाग एवं लोहा मंडी के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन स्वरूप डीसी गोयल और रानी माधवी शगुन गोयल, महासचिव संजय अग्रवाल (तोता भाई), कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, प्रमेंद्र गर्ग, हरीश गोयल, पार्षद कंचन बंसल, पवन अग्रवाल, सुमित गर्ग, उमेश सिंघल, सचिन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, पवन कुमार, राहुल अग्रवाल, विजय गोयल, विष्णु मंगल, पंकज बंसल, सुरेंद्र अग्रवाल, सोम कुमार मित्तल, मुनीष गोयल, विष्णु भगवान गर्ग, हरीश कुमार अग्रवाल, अतुल कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Comments