- हाईपरटेशन, ब्लड प्रेशर से इंसान की मेमोरी हो रही कमजोरआ
- रएसएसएचआई कांफ्रेस के तीसरे दिन विशेषज्ञयों ने रखे विचारत
- तीन दिवसीय कांफ्रेस में हाईपरटेंशन के रोगों के निदान पर हुआ मंथन
आगरा। बढ़ा हुआ ब्लडप्रेशर याददाश्त पर कर रहा असर। हाईपरटेशन, ब्लड प्रेशर से इंसान की मेमोरी हो रही कमजोर। आरएसएसएचआई कांफ्रेस के तीसरे दिन विशेषज्ञयों ने उच्च रक्ताचाप और ब्लड प्रेशर से होने वाले रोगों पर अपने विचार रखे। इस दौरान विशेषयों ने बच्चों और युवाओं में लगातार बढ़ रही हाईपरटेशन की परेशानियों के साथ इसके नवीन उपचारों पर चर्चा की।
ताजनगरी में फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में पहली बार रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ हाइपरटेंशन इन इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस के अंतिम दिन रविवार को डॉक्टर एमपी सिंह ने अपने सत्र में कहा कि बढ़ा हुआ ब्लडप्रेशर इंसान की याददाश्त पर असर कर रहा है। हाईपरटेशन, ब्लड प्रेशर से मेमोरी कमजोर हो रही है। उन्होंने रोग के निराकरण संबंधित उपचार पर भी प्रकाश डाला। डॉ. विनीत गर्ग ने हाइपरटेंशन से दिल पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कारण, बचाव और उपचार की जानकारी दी। डॉ. शुभम सिघंल ने अपने सत्र में हाईपरटेंशन एवं डायबीटीज से दिल पर पड़ने वाले प्रभाव, डॉ. रवि जैन ने भी अपने सत्र में हाईपरटेंशन से मानव शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव एवं उसके उपचार विधि पर चर्चा की। कॉफेंस में डॉ. दीपक बंसल ने पेट में हाईपरटेंशन से होने वाले रोगों पर प्रकाश डालते हुए लोगों से नियमित तौर पर व्यायाम, पैदल चलना, संतुलित भोजन करना और ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर तत्काल अपने चिकित्सक से परामर्श लेने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में कॉफेंस के चेयरमेंन डॉ. सी आर रावत एवं सचिव डॉ. रजत रावत ने तीन दिवसीय कॉफेंस में विशेषयों के विचारों, उपचार की आधुनिक तकनिकियों, पढ़े गऐ शोधपत्रों की जानकारी देते हुए आरएसएसएचआई द्वारा किये जाने वाले आगामी जनहितकारी कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने विशेषज्ञों, चिकित्सकों और कांफेंस में दूर दराज से आये डेलीगेट्स के प्रति आभार व्यक्त किया। इस दौरान डॉ. अतुल जैन, डॉ. अमित वाष्णेय, डॉ. प्रवेज्ञ गोयल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ अश्वनी यादव, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. सौरभ नागर, डॉ. वी.के. अग्रवाल ने हाइपरटेंशन से संबंधित विभिन्न विषयों पर अपनी राय रखी। कॉन्फ्रेंस में डॉ. राजीव किशोर, डॉ. मुकेश जैन, डॉ. अकुंर गोयल, डॉ. मुकेश अग्रवाल, डॉ करन रावत, डॉ. आनंद रावत, डॉ. ज्योति गर्ग, डॉ. सुभाश चन्द्र, डॉ. डी पी अग्रवाल, डॉ. आर के टडंन, डॉ. बी एन कौशल, डॉ सुमित लवानिया, पंकज सारस्वत और अभिषेक मौजूद रहे।

Comments
Post a Comment