अब आगरा में दुकानों पर लगेगा विज्ञापन शुल्क, 58 नए व्यवसायों को देना होगा टैक्स, जल्द ही शहर के विभिन्न चौराहों के नाम में होगा बदलाव

 


नगर निगम की आयु बढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को नगर निगम परिसर में लगे सदन में दो और प्रस्तावों को चर्चा के बाद मंजूरी में की सदन के दौरान हुई बैठक में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर लगने वाले प्रचार सामग्री पर भी प्रचार शुल्क लगाने का प्रस्ताव पर मोहर लगाई गई उसके साथ ही नई श्रेणी के प्रथम नेताओं को भी ट्रेड लाइसेंस शुल्क लगाने के प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिली। 

चर्चा के दौरान यह भी तय हुआ कि यह शुल्क छोटे दुकानदारों से नहीं बल्कि उन्हें बोर्ड मुहैया करने वाली बड़ी कंपनियों के प्रबंधन से वह सुधर जाएगा बड़े दुकानदारों पर शुल्क लगाने का निर्णय भी लिया गया है इसके अलावा नगर निगम प्रशासन की ओर से ले गए ट्रेड लाइसेंस टैक्स को भी मंजूरी दे दी गई अभी तक यह टेक्स होटल रेस्टोरेंट, नर्सिंग होम, पैथोलॉजी, एक्स-रे, डेंटल क्लिनिक, निजी क्लीनिक, बार, बियर शॉप पर आदि पर लगाया जाता था।

 पिछले साल जारी हुए एक प्रस्ताव के आधार बनाकर निगम ने 59 और श्रेणियां के व्यवसाययों को शुल्क की श्रेणी में शामिल कर लिया है उनके लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं इस प्रताप को भी मंजूरी मिली है। 

इस दौरान हुई बैठक में भी कई पार्षदों ने चौराहा क्षेत्र के नाम बदलने मूर्तियां लगाने के प्रस्ताव पेश किए हैं जिसमें पार्षद सुनील शर्मा ने थंडी चुनरी तराई का नाम माता अहिल्याबाई होल्कर तेरा करने शरद चौहान ने स्पीड का लेफ्ट राइट का नाम राणा सांगा के नाम पर करने मुरारीलाल अग्रवाल ने लाल मस्जिद क्षेत्र का नाम रमाबाई अंबेडकर के नाम पर और वाटर पक्ष चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव दिया है 

Comments