रोटरी क्लब ऑफ आगरा नीओ द्वारा शिक्षक दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 27 शिक्षकों का हुआ सम्मान!

 *प्रकाशनार्थ*


*गुरु शिष्य परम्परा मानने वालों के लिए शिक्षकों का सम्मान सांस्कृतिक अनुष्ठान।*


- त्याग ,तपस्या,आधुनिक दधीचि की मूरत ,राष्ट्र निर्माताओं का सम्मान

आगरा। गुरु ही विद्यार्थियों का मार्गदर्शक होता है। गुरु कुम्भकार और शिष्य कुम्भ (घड़ा) है। जो शिष्य की कमियों को दूर कर उसे हीरा बनाता है। इस तरह के आयोजन शिक्षकों को बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। एसएन मेडिकल कालेज की पूर्व प्राचार्य प्रो. सरोज सिंह ने यह वक्तव्य रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित पथ प्रदर्शक सम्मान समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ कार्यक्रम में विभिन्न विषयों से जुड़े शहर के 27 शिक्षकों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के अध्यक्ष डॉ.योगेश सिंघल ने देश व समाज के विकास के लिए शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डाला।  मुख्य वक्ता डॉ. जे.एन टंडन ने कहा शिक्षक देश की नींव, निर्माता और विरासत है। शिक्षक ही वो अंग है जिसे हम राष्ट्र निर्माता कह सकते हैं। तक्षशिला और नालंदा से लेकर अब तक उद्देश्यपूर्ण शिक्षा को आगे बढ़ाने का संदेश है पथ प्रदर्शक सम्मान समारोह। शिक्षकों को नमन करना सौभाग्य है, जिन्हें शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पंकज नगायच ने कहा कि जो अपने शिक्षों के बेहतर निर्माण और संस्कारों के बीज बोने के लिए स्वयं दधिची हो गए, उनका सम्मान करके रोटरी क्लब नीओ खुद सम्मानित हो गया! उन्होंने कहा डा राधाकृष्णन,डा सी  वी रमन, प्रोफेसर हरगोबिंद खुराना , प्रोफेसर कलाम की वंशबेल जो शिक्षक सभागार में है उनके सामने उद्बोधन तो दूर , वाणी से शब्द भी प्रस्फुटित नहीं होते हैं।। विशिष्ठ अतिथि प्रो. अरुण चतुर्वेद,असिस्टेंट गवर्नर मीना सिंह डॉ. पवन गुप्ता थे जिन्होंने जोर दिया कि शिक्षक अपने शिष्यों के साथ समय देना शुरू करे ।

इन शिक्षकों को किया सम्मानित

वाईपी गुप्ता, रेनू मल्होत्रा, डॉ. रेनू अग्रवाल, डॉ. नीरज कुमार, विनोद दुबे, प्रो. शिखा सिंह, मनीषा शर्मा, डॉ. पारुल सिन्हा, करन सिंह धाकड़, अलका अग्रवाल, दिनेश चंद शर्मा, सुमा कुमारी, डॉ. के गुरुराज, अंशु छाबरा, संगीता रानी, सुरजीत सिंह, डॉ. अनुभव खंडेलवाल, जितेन्द्र कुमार मित्तल, वीरेश कुमार, कपिल देव शर्मा, बीना सिंह, मौहम्मद रेहान, वंदना कौर, मीनाक्षी टीखा, माधवी सिंह, शिप्रा सारस्वत, पंकज पचौरी। 


कार्यक्रम का संचालन डा पूजा नगायच एवं डा अर्चना सिंहल,डा संजना अरोरा ने किया ।


इनकी रही विशेष उपस्थिति

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पवित्र शर्मा, डॉ.आरके शर्मा,डॉ. पंकज नगायच, डॉ. अभिनव चतुर्वेदी, डॉ. अजय अरोरा, डॉ. एके दौनेरिया, राजू डेनियल, डॉ. विवेक गुप्ता, डॉ. खुशबू, कविता, नेहा, डॉ. अभय गर्ग, डॉ. राजेश गोयल, इंद्रेश सोलंकी, डॉ. डीके शर्मा, मनोज बजाज, अनिल गोयल आदि उपस्थित थे।

Comments