आगरा। फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में देश के अग्रणी संस्थान इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड आर्ट्स संस्थान अपने सर्वाधिक लोकप्रिय फैशन अवॉर्ड्स को पिछले 20 वर्षों से लगातार आयोजित करते हुए इस वर्ष भी अपने एनुअल अवॉर्ड फंक्शन को आयोजित करने जा रहा है| इसी के अंतर्गत आज आइफा फैशन अवार्ड 2025 का पोस्टर विमोचन किया गया|
संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि यह अवार्ड फंक्शन आज पूरे देश के भावी फैशन डिजाइनर्स में काफी लोकप्रिय है| यह अवॉर्ड फंक्शन आगरा ही नहीं बल्कि पूरे देश के भावी फैशन डिजाइनर को एक ऐसा प्लेटफार्म देता है जिसमें कि वह अपनी क्रिएटिविटी को उजागर कर सकें|
संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि ऐसा फैशन अवार्ड आगरा के ही नहीं बल्कि पूरे देश के भावी डिजाइनर्स पूरे वर्ष शो का इंतजार करते हैं| इस शो में देशभर के विभिन्न राज्यों से फ्रीलांसर फैशन डिजाइनर्स, बुटीक व किसी भी फैशन इंस्टीट्यूट के भावी डिजाइनर्स अपनी डिजाइंस को प्रदर्शित कर सकते हैं|
संस्थान की सीओओ रुचि सारस्वत ने बताया कि इस शो का बेस्ट पार्ट यह है कि इसमें बायर, मर्चेंडाइजर व एक्सपोर्ट हाउसेस के ओनर को भी आमंत्रित किया जाता है जिसमें की भावी फैशन डिजाइनर्स को उनके साथ काम करने का अवसर मिले|
संस्थान की एचओडी फैशन सिमरन के अनुसार इस बार यह शो 4 सीक्वेंस में बांटा गया है जिसके लिए देश भर से जैसे ,गुड़गांव, ग्वालियर, हल्द्वानी, देहरादून, कानपुर आदि शहरों से एंट्रीज आ चुकी है | शो मे पार्टिसिपेट करने के लिए फैशन डिजाइनर्स बुटीक व किसी भी फैशन इंस्टीट्यूट के भावी डिजाइनर्स अपनी एंट्रीआइफा के कमला नगर संस्थान पर 15 सितंबर तक भेज सकते हैं| शो में पार्टिसिपेट करने वाले सभी डिजाइनर्स को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे| इस अवसर पर प्रतीक चौहान, महक श्रीवास्तव, शुभी कशिश, एकता मुख्य रूप से उपस्थित थे

Comments
Post a Comment