ताजनगरी में 19, 20, 21 सितंबर को पहली बार हाईपरटेंशन को लेकर होने जा रही नेशनल कांफ्रेंस



- आगरा में पहली बार हाइपरटेंशन के निदान पर होगा मंथन

- यूपी, उतराखंड, दिल्ली, दक्षिण भारत सहित देशभर के चिकित्सक करेंगें सहभागिता 

- आरएसएसएचआई ने पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन कर दी जानकारी

- आरएसएसएचआई की टीम ने साइंटिफिक एजेंडा के पोस्टर का भी किया विमोचन


आगरा। वर्तमान में बदलती और व्यस्त्तम जीवन शैली के कारण लोग हाइपरटेंशन जैसी घातक बीमारी का शिकार हो रहे हैं। हाई ब्लडप्रेशर बीमारी के मरीजों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है, अगर सही समय से इलाज नहीं कराया जाये तो इससे कई अन्य गंभीर बीमारियां जन्म लेती हैं। वहीं अक्सर लोग रक्तचाप से जुडी समस्या पर विशेष ध्यान नहीं देते जब तक कि कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या खड़ी ना हो जाये। भारत में पहले इसे सिर्फ शहरों से जोड़कर ही देखा जाता था। लेकिन आजकल हर पांचवा व्यक्ति रक्तचाप की समस्या से ग्रसित है। चाहे शहरी परिवेश हो या ग्रामीण। हाईपरटेंशन के कारण, बचाव, इलाज और आधुनिक उपचार पर मंथन करने के लिए आगरा में पहली बार रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ हाइपरटेंशन इन इंडिया के तत्वावधान में तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश, उतराखंड, दिल्ली, दक्षिण भारत सहित देशभर के चिकित्सक सहभागिता करेंगें।

कांफ्रेंस के संदर्भ में जानकारी देने के लिए गुरुवार को संजय प्लेस स्थित होटल पीएल प्लेस में एक पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। 

समारोह में कॉन्फ्रेंस का पोस्टर विमोचन चेयरमेन डॉ. सीआर रावत, सचिव डॉ. रजत रावत, डॉ. सुनील बंसल, डॉ. शरद पालीवाल, डॉ. राहुल निझारा, डॉ.पायल सक्सेना, डॉ. चंदन कुमार,डॉ. केके बसंतानी, डॉ. विनीत गर्ग, डॉ.प्रवेग गोयल,डॉ. कैरवि भारद्वाज, डॉ.वरुण शर्मा, डॉ. अनुश्री रावत, डॉ.राहुल वर्मा, डॉ.शुभम जैन, डॉ. राहुल गर्ग, डॉ अभिनव पंडित, डॉ. दीपक बंसल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान साइंटिफिक एजेंडा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। चेयरमेन डॉ. सीआर रावत ने बताया कि हाईपरटेंशन से सबंधित रोगों के कारण, बचाव और आधुनिक उपचार पर चर्चा करने के लिए आगरा में पहली बार रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ हाइपरटेंशन इन इंडिया की ओर से तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन 19, 20 और 21 सितंबर को फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में किया जा रहा है। कांफ्रेंस में देश भर से आये विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सहभागिता कर हाईपरटेंशन और उससे होने वाली घातक बीमारियों पर अपने अनुभवों को साझा करेंगें। साथ ही आधुनिक उपचार और इलाज की जानकारी भी देंगें। उन्होंने बताया कि दुनिया भर में 30 से 79 वर्ष आयु के 1.28 अरब लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हैं। हाइपरटेंशन से पीड़ित 46 प्रतिशत व्यस्क इस बात से अनजान हैं कि उन्हें उच्च रक्तचाप है। हाई ब्लडप्रेशर से पीड़ित आधे से भी कम वयस्कों का निदान या उपचार होता है। उच्च रक्तचाप 21 प्रतिशत के लगभग वयस्कों में नियंत्रण में रहता है। हाई ब्लडप्रेशर दुनिया भर में असामयिक मृत्यु का प्रमुख कारण है। रक्तचाप को दो संख्यायों में नापा जाता है, सिस्टोलिक दबाव (जब हृदय धड़कता है) और दूसरा डायस्टोलिक दबाव जिसमे हृदय संकुचित नहीं होता है यानि कि आराम की स्थिति में होता है। उन्होंने बताया की कुछ वयस्कों में यह अनुवांशिक हो सकता है। यदि आपके पास एक या अधिक करीबी जैविक। पारिवारिक सदस्यों को उच्च रक्तचाप है तो आपको भी विकसित होने का खतरा बढ़ सकता है। हाइपरटेंशन से संबंधित सभी बीमारीयों की रोकथाम पर चर्चा करने के लिए ही तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन पहली बार होने जा रहा है। 

कांफ्रेंस के दिल्ली से बीएल कपूर हॉस्पीटल के डॉ. सुभाष चंद्रा एवं देहरादून के डॉ. अतुल कुमार जैन मुख्य वक्ता के रूप में अपनी सहभागिता कर अन्य चिकित्सकों को हाइपरटेंशन से सबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी एवं अत्याधुनिक तकीनीकों की जानकारी देंगें। 

कांफ्रेंस में होगें ये कार्यक्रम

रिसर्च सोसायटी फॉर द स्टडी आफ हाइपरटेंशन इन इंडिया की तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का उद्घाटन 19 सितंबर को सांय 4 बजे किया जाएगा। वहीं दूसरी और 20 सितंबर को विभिन्न सत्रों में विशेषज्ञ अपने विचार रखेंगें। 21 सितंबर को कांफ्रेंस के समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

*रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी आफ हाइपरटेंशन इन इंडिया कर रही जागरूक*


उच्च रक्तचाप, हाइपरटेंशन, हाई ब्लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियां के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ने का कारण इसके इलाज से अनभिज्ञता है। इस बीमारी से जागरूक करने का बीड़ा रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडी आफ हाइपरटेंशन इन इंडिया संस्था द्वारा उठाया गया। चेयरमैन डॉ. सीआर रावत द्वारा विगत वर्षों से भी हृदय रोगों के विषय में आम जनता को जागरूक करने के साथ कांफ्रेंस के माध्यम से चिकित्सको के शोध पत्र भी प्रस्तुत करते हैं। सचिव डॉ. रजत रावत का कहना है कि सोसाइटी द्वारा होटल डबलट्री बाय हिल्टन में तीन दिवसीय कांफ्रेंस 19, 20, 21 सितम्बर को आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर के चिकित्सक उच्च रक्तचाप एवं विकार चाते वत मेडिसिन, सर्जरी गायनिक, न्यूरो के क्षेत्र में अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे।

Comments