जनकपुरी कार्यालय पर चिकित्सकों ने उतारी प्रभु राम की आरती, लगाए जयकारे, हर दिन्भो रही आरती और हनुमान चालीसा का पाठ
आगरा। इस वर्ष कमला नगर क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे जनकपुरी महोत्सव में विभिन्न वर्गों का उत्साह और सहयोग देखने को मिल रहा है। अब इस क्रम में शहर के जाने-माने चिकित्सक भी आगे आए हैं।
शनिवार को इन जाने-माने चिकित्सकों ने कमला नगर स्थित जनकपुरी कार्यालय पहुँच कर प्रभु राम की आरती उतारी। जयकारे लगाए। कहा कि प्रभु राम के काम में हम भी पीछे नहीं रहेंगे। हम भी तन मन धन से पूरा सहयोग करेंगे।
इस दौरान डॉ. अरविंद जैन, डॉ. शुभम जैन, डॉ. तुषार मित्तल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. रमेश तनेजा और डॉ. अर्पित अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे। चिकित्सकों का स्वागत श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल और संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने किया। अनिल अग्रवाल बैंक, हरीश शर्मा गुड्डू, गौरव चौहान, संजय उपाध्याय और गौरव परमार भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment