थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए की प्री एसडब्लूसी सीएमई एवं मीटिंग में क्लीनिकल स्टैबलिश एक्ट को लागू न किए जाने की उठी मांग



आगरा। क्लीनिकल स्टैबलिश एक्ट को लागू नहीं किए जाने की उठी मांग, डॉक्टरों का उत्पीड़न और हिंसा के प्रति विरोध, चिकित्सा प्रणाली का सरलीकरण एवं पॉल्यूशन, 304ए दवाई पर जीएसटी पर गहन मंथन, चिकित्सा क्षेत्र में नवीनतम शोध, तकनीक और अनुभवों के आदान-प्रदान का केंद्र बिंदु बनी थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025 सीएमई एवं मीटिंग।

आईएमए आगरा द्वारा दो दिवसीय थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025 ( एसडब्लूसी मीटिंग ऑफ आईएमए यूपी स्टेट) का आयोजन फतेहाबाद रोड ताजनगरी स्थित होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में किया गया। पहले दिन शनिवार को प्री एसडब्लूसी सीएमई एवं मीटिंग का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन विशिष्ट अतिथि आईएमए नेशनल के पूर्व अध्यक्ष डॉ. शरद अग्रवाल और आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल व अतिथि के रूप में वरिष्ठ उद्यमी डॉ. रंजना बंसल, नेशनल जॉइंट सेक्रेटरी डॉक्टर आनंद प्रकाश, डॉ सुधीर धाकरे, डॉ हरेंद्र गुप्ता, डॉक्टर रणवीर त्यागी, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल, डॉ. शरद गुप्ता, आईएमए आगरा अध्यक्ष डॉ अनूप दीक्षित, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मुकेश गोयल, आईएमए सचिव डॉ रजनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल, आईएमए इलेक्ट अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच और को-चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी व मीडिया प्रवक्ता डॉ. अनुपम गुप्ता, और डॉक्टर करण रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। आईएमए नेशनल के पूर्व अध्यक्ष डॉ शरद अग्रवाल ने बताया कि अक्सर मरीजों के परिजनों द्वारा हॉस्पिटलों में डॉक्टर के ऊपर हमला कर दिया जाता है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार से मांग है कि डॉक्टर एवं उनके स्टाफ की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने सरकार से क्लीनिकल स्टैबलिश एक्ट लागू नहीं जाने की बात कही। प्रदेश अध्यक्ष डॉ पीके अग्रवाल ने बताया कि सबसे बड़ी समस्या दवाओं के मामले में असली और नकली को पहचानने की है। सरकार से मांग है की ग्रेडिंग करके नियम बनाए जाएं साथ ही ऐसे भी नियम बनाए जाएं, जिससे कि झोलाछाप पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने चिकित्सा प्रणाली और चिकित्सकों के हितों में किया जा रहे हैं कार्यों और अन्य कई महत्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया। इस अवसर पर ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉ. वाईबी अग्रवाल, डॉ. शरद गुप्ता, आईएमए आगरा अध्यक्ष डॉ अनूप दीक्षित, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. मुकेश गोयल, आईएमए सचिव डॉ रजनीश मिश्रा, कोषाध्यक्ष डॉ मुकेश भारद्वाज, इवेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. आलोक मित्तल, आईएमए इलेक्ट अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच और को-चेयरमैन साइंटिफिक कमेटी व मीडिया प्रवक्ता डॉ. अनुपम गुप्ता, डॉक्टर करण रावत ने संयुक्त रूप से बताया कि प्री एसडब्लूसी सीएमई एवं मीटिंग मैं विशेषज्ञों ने चिकित्सा प्रणाली के सरलीकरण और जटिल रोगों एवं एडवांस रोबोटिक सर्जिकल तकनीकी पर विशेषज्ञों ने अपने अनुभवों को साझा किया। इसके बाद विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। संचालन डॉक्टर अर्पिता सक्सेना ने संभाला।

ये रहे मुख्य वक्ता

सीएमई के विभिन्न सत्रों में मुख्य वक्ता के रूप में आईबीएफ एक्सपर्ट डॉ. रजनी पचौरी, कार्डियक सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. शिव चौधरी, कार्डियक रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा, हिप एंड नी रोबोटिक सर्जन व ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. मेघल गोयल, नेफ्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. मुदित खुराना, लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. विकास मित्तल, स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. देवाशीष शर्मा, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिमेष गुप्ता, न्यूरोसर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अभिनव अग्रहरी, नी रिप्लेसमेंट सर्जन डॉ. अरुण गुप्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

आज होगी स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग

आईएमए आगरा द्वारा दो दिवसीय थर्ड एसडब्लूसी यूपी आईएमए आगरा 2025 ( एसडब्लूसी मीटिंग ऑफ आईएमए यूपी स्टेट) के तहत दूसरे दिन रविवार 31 अगस्त को सुबह 9:00 बजे आईएमए आगरा द्वारा ओरियंटेशन किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक स्टेट वर्किंग कमेटी की मीटिंग होगी। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।


सीएमई में इन मुद्दों पर किया मंथन

सीएमई में आईवीएफ प्रणाली, हृदय रोग संबंधित, हिप एंड नी ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरीज, न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, कैंसर, स्पाइन सहित विभिन्न रोगों से संबंधित कारण, इलाज, बचाव और उपचार की आधुनिक तकनीकियों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन। 

डॉक्टर डीवी शर्मा, डॉक्टर अशोक शिरोमणि, डॉ रवि मोहन पचौरी, डॉ अरुण चतुर्वेदी, डॉ गंभीर सिंह सिकरवार, डॉक्टर मनीष बंसल, डॉक्टर अरविंद यादव डॉक्टर संजय चौहान, डॉ अजय गुप्ता, डॉ राजीव गुप्ता, डॉटर योगेश सिंघल, डॉ अर्चना सिंघल, डॉ नितिन सेठ शामिल रहे।

Comments