शहर की सबसे बड़ी योजना अटलपुरम के पंजीकरण हुए शुरू, ऐसे करें पंजीकरण

आगरा। ताजनगरी में इन दिनों आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा एक बड़ी योजना की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिसकी शुरुआत सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आगरा में आकर की। यह योजना आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा ग्वालियर हाइवे स्थित ककुआ और भांडई में विकसित होने जा रही है

इस अटलपुरम टाउनशिप के पहले चरण में सेक्टर-1 में 322 भूखंडों की खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार से शुरू होंगे। बुधवार को एडीए में तैयारियां पूर्ण हो गईं।

भूखंड खरीद के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। एडीए की वेबसाइट www.adaagra.org.in और जनहित ttps://janhit.upda.in पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति पंजीकरण कर सकता है। पंजीकरण के लिए 1100 रुपये ब्रोशर शुल्क और भूखंड मूल्य का सामान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत, आरक्षित श्रेणी में 5 प्रतिशत धनराशि जमा करानी होगी। 

एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने के बाद लॉटरी ड्रॉ खुलेगा। लॉटरी ड्रॉ के माध्यम से ही भूखंड आवंटन होगा। सेक्टर-1 के बाद सेक्टर-2 और 3 के पंजीकरण खोले जाएंगे। फिलहाल सिर्फ आवासीय भूखंडों की बिक्री होंगी।

 बुधवार को जयपुर हाउस स्थित एडीए दफ्तर में दिनभर पंजीकरण शुरू कराने की कवायद चलती रही। एडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि नियम व शर्तें जारी हो गई हैं। पंजीकरण के लिए दोनों ऑनलाइन पोर्टल व वेबसाइट पर सेक्टर-1 के भूखंडों का ब्योरा फीड कराया

पहले चरण में सेक्टर-1 में 322 भूखंडों की होगी बिक्री, एडीए ने पूरी की तैयारियां कर ली हैं। 

आसानी से मिलेगा ऋण 

एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि भूखंडों की बिक्री के लिए 6 सदस्यीय टीम बनाई है। एक हेल्प डेस्क खोली जाएगी। एक व्यक्ति संपत्ति विभाग, एक साइट पर, एक बैंक ऋण और एक हेल्प डेस्क पर तैनात रहेगा। किसी भी कार्य दिवस में खरीद के इच्छुक व्यक्ति साइट का निरीक्षण कर सकते हैं। भूखंडों की बिक्री जहां है जैसा है के आधार पर होगी।

आरक्षण श्रेणी के अनुसार ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी भूखंडों की बिक्री होगी। वहीं योजना में सरकारी, सीनियर पर्सन को अतिरिक्त छूट का भी प्रावधन होगा।


Comments