आगरा । माधुर्य सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था के तद्भावधान में जन्माष्टमी के मंगल पर्व पर संस्था के कार्यालय पर भजन संगीतिक संध्या का आयोजन संपन्न हुआ भजन संस्था की मुख्य अतिथि रहीं।
राज्यमंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल की धर्मपत्नी श्रीमती मधु बघेल । श्रीमती मधु बघेल ने भी मधुर भजनों की प्रस्तुति कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। और उन्होंने मुक्त कंठ से संस्था अध्यक्ष प्रसिद्ध गायिका निशिराज की इतने सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए उनकी अनुशंसा की। माधुर्य के संरक्षक डॉक्टर राजेंद्र मिलन के साथ केंद्रीय हिंदी संस्थान के प्रोफेसर उमापति दीक्षित, संजय गुप्त, डॉक्टर राजीव निस्पृह,महेश गोपाली,मधु भारद्वाज , रमा वर्मा, बबीता पाठक,सुधा वर्मा,शीला बहल,अंजू दिलानी, मनिंदर कौर, गिरधारीलाल , नन्द नंदन गर्ग,श्रीमती बत्रा,अनिल जैन,पार्षद भरत शर्मा,दुर्गेश पांडे, हरवीर परमार,नागेश शुक्ला, अतुल दक्ष,किरण तनेजा,वीरा सक्सेना,गिरजा, अर्जुन रौतेला आदि की महती उपस्थिति रही। कृष्ण भजनों का ऐसा रस बरसा कि लगा कान्हा साक्षात उपस्थित हो गए है। मुख्य अतिथि के रूप में मधु बघेल ने कहा कि इस तरह के भक्तिपूर्ण कार्यक्रम होते रहने चाहिए सकारात्मकता में वृद्धि होती है।
Comments
Post a Comment