हे राजा राम! तेरी आरती उतारूँ..... जनकपुरी महोत्सव समिति के साथ रामलीला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों ने उतारी प्रभु राम की आरती
- जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय में गूँजे जय सियाराम और जय श्री राम के नारे
आगरा। जनकपुरी महोत्सव समिति कमला नगर के बी ब्लॉक 75 नंबर कोठी स्थित कार्यालय पर हर दिन शाम को 7:00 बजे जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की आरती उतारने का क्रम बड़े ही भाव, उत्साह और श्रद्धा के साथ निरंतर जारी है।
बुधवार शाम प्रभु राम की इस भाव पूर्ण आरती के आयोजन में रामलीला कमेटी के प्रमुख पदाधिकारी भी मनोयोग से शामिल हुए। सबने ही 'हे राजा राम! तेरी आरती उतारूँ' समवेत स्वर में गाकर प्रभु राम से रामलीला और जनकपुरी महोत्सव को सफल बनाने की प्रार्थना की। इस दौरान जनकपुरी महोत्सव समिति के कार्यालय में जय सियाराम और जय श्री राम के नारे रह रहकर गूँजते रहे।
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश जौहरी, विनोद जौहरी, भगवान दास बंसल सेवला वाले, विष्णु दयाल बंसल सेवला वाले, मुकेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, विजय गोयल, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, संगठन मंत्री विकास बंसल लड्डू भाई, मीडिया प्रभारी राहुल गौतम और सोशल मीडिया इंचार्ज राम मनु शर्मा मौजूद रहे।
जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर), राजा जनक राजेश अग्रवाल (रसोई रत्न), महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, संतोष मित्तल, कोषाध्यक्ष राम रतन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, स्वदेश विकल, भगवती प्रसाद शाक्य, अनिल अग्रवाल एड, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, अशोक गोयल ट्रांसपोर्ट, डॉ. जितेंद्र तिवारी, कुलदीप पालीवाल, मनोज शाक्य, प्रवीन चतुर्वेदी, रैलेश अग्रवाल, गौरव पोद्दार, रमाकांत अग्रवाल, शिवानी त्यागी, साधना वर्मा, सोनिया शर्मा, नीलम अग्रवाल, संगीता गुप्ता, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा, मनीष अग्रवाल, दिनेश, पवन अग्रवाल, संजीव शर्मा और वरुण जैन प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment