एल्डरली क्लीनिक में वृद्धजनों की सेवा का लिया संकल्प, वृद्धजनों को निशुल्क परामर्श, जांच और एक्स-रे का मिला लाभ
- आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के बोन एंड ज्वाइंट वीक के तहत एल्डरली क्लीनिक का किया गया शुभारंभ
- विशेषज्ञों ने हड्डी संबंधित रोग के कारण, बचाव और उपचार की दी जानकारी
- जागरूकता पूर्ण पत्रक का भी विमोचन किया गया, शहर भर में किया जाएगा वितरण
आगरा। आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहे बोन एंड जॉइंट वीक के अंतर्गत सोमवार को वृद्धजनों की सेवार्थ ओल्ड इज गोल्ड केयर फॉर एल्डरली के तहत निशुल्क एल्डरली क्लीनिक का आयोजन आगरा के 8 अस्पतालों में किया गया। एल्डरली क्लीनिक में निशुल्क परामर्श और जांच कर हड्डी रोग विशेषज्ञ ने वृद्धजनों की सेवा का संकल्प लिया। इस दौरान जागरूकता पूर्ण पत्रक का भी विमोचन किया गया, शहरभर में वितरण कर शहर वासियों को यातायात के नियमों के प्रति किया जाएगा जागरूक।
एल्डरली क्लीनिक का शुभारंभ खंदारी स्थित ओम मेडिकल कॉम्पलैक्स में स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ डॉ. पीयूष जैन, आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल और सचिव डॉक्टर अनुपम गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल और सचिन डॉ. अनुपम गुप्ता द्वारा डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पीयूष जैन का स्वागत सम्मान किया गया। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर पीयूष जैन ने आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के द्वारा आयोजित एल्डरली क्लीनिक की सराहना करते हुए कहा कि यह अनूठी पहल है। वृद्धजनों की सेवार्थ यह क्लीनिक उपयोगी साबित होगा। इस अवसर पर सचिव डॉक्टर अनुपम गुप्ता द्वारा टीवी स्क्रीन पर डिस्प्ले के माध्यम से क्लीनिक में आए लोगों को हड्डियों से संबंधित होने वाले रोग, कारण और बचाव की जानकारी दी गई। उनका कहना था कि प्रत्येक माह में एक बार सोसाइटी से जुड़े हड्डी रोग विशेषज्ञों द्वारा अपने क्लीनिक और अस्पतालों पर एल्डरली क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। वृद्धजनों की सेवार्थ यह संकल्प लिया गया है। अध्यक्ष डॉक्टर अतुल अग्रवाल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इसके साथ डॉ. अतुल अग्रवाल क्लीनिक (अपोजिट डिस्ट्रीक जेल), गोयल सिटी हॉस्पीटल रामबाग, सार्थक हॉस्पीटल कमला नगर, चन्द्रा हॉस्पीटल बाग फरजाना, सरन आश्रम हॉस्पीटल, दयालबाग, ईश्वरी देवी हॉस्पीटल, राजपुर चुंगी एवं लीलावती हॉस्पीटल, आवास विकास पर भी एल्डरली क्लीनिक की शुरुआत की गई। इस दौरान यूरिक एसिड व बीएमडी जांच और एक्स-रे निशुल्क किए गए।
इनका रहा योगदान
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर समीक्षा गुप्ता, भारत विकास परिषद से यूडी शर्मा, रोटरी क्लब का आगरा से शैलेंद्र नाथ शर्मा, एनेस्थीसिया संगठन से डॉक्टर आरके गुप्ता, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विजय सिंह रोटरी क्लब ऑफ डिवाइन से डॉ प्रमोद गुप्ता, प्रदीप शर्मा का विशेष योगदान रहा।
सन साइन इज लाइफ लाइन थीम पर आज होगा कार्यक्रम
आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, सचिव डॉक्टर अनुपम गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉक्टर संजीव बोहरा ने बताया कि 5 अगस्त को सन साइन इज लाइफ लाइन थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन खेलगांव स्पोट्स कॉम्पलैक्स दयालबाग में सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ सुशील गुप्ता, गोल्ड मेडलिस्ट, एमडी फिजीसियन होंगे।
Comments
Post a Comment