गणेश चतुर्थी उत्सव के मौके पर रस रंग के तत्वावधान में खूब सजी कविताएं, गीत और संगीत की महफिल

आगरा। रस रंग के तत्वावधान में श्री गणेश चतुर्थी उत्सव का आयोजन ग्रीन हाउस भोगीपुरा आगरा में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी पूजा तोमर की सरस्वती वंदना से हुआ इस अवसर पर डॉक्टर रमेश आनंद जी की बाल कथा कृति गोल मटोल तेजू का लोकार्पण भी किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में जबलपुर से पधारे साहित्यकार श्री नरेंद्र शर्मा ने कहा बच्चों के लिए लिखना आसान नहीं है और रमेश इससे पूर्व भी बच्चों के लिए लिखते रहे हैं । उनकी कहानियों में बच्चों के लिए उपयोगी तत्व है । विशिष्ट अतिथि के रूप में  डॉक्टर विनोद महेश्वरी, अतुल चौहान और अध्यक्ष के रूप में डॉ राजेंद्र मिलन  मौजूद थे। विशिष्ट वक्ता डॉक्टर शैल वाला अग्रवाल ने कहा डॉक्टर रमेश की कहानियों में आज के युग की बातें भी है जो बच्चों के लिए बड़ी महत्वपूर्ण है ।

इस अवसर पर विनय बंसल, आर वी द्विवेदी दुर्ग विजय सिंह दीप, विनय बंसल ,हरीश अग्रवाल विजया तिवारी, डॉ यशोयश ,अनीता सान्याल हरीश कुमार सिंह भदोरिया ,राकेश निर्मल, तरुण कुमार घोष ,प्रभु दत्त उपाध्याय नीतू एवं संध्या उपस्थित थे ।

कुमारी पूजा तोमर और सुशील सरित ने श्री गणेश को समर्पित एक गीत प्रस्तुत किया जय हो जय हो जय जय हो जय जय गिरिजा नंदन गणपति तेरी जय जय।

 आगरा कॉलेज की प्रोफेसर आन्शवना सक्सेना ने इस अवसर पर स्वामी वल्लभाचार्य रचित मधुराष्टकम् की प्रस्तुति दी । स्वागत चंद्रशेखर शर्मा ने किया और धन्यवाद दिया डॉक्टर असीम आनंद ने। संचालन सुशील सरित ने किया।

Comments