इस बार जनकपुरी होगी, अधिक हाइटेक...सूचना तकनीकी युक्त सोशल मीडिया सेल की हुई शुरुआत

 


- ताकि देश-विदेश में घर बैठे करोड़ों राम भक्त और बुजुर्ग जन निहार सकें प्रभु सियाराम युगल सरकार की अलौकिक छटा..

 - जुगल किशोर श्रोत्रिय के नेतृत्व में कई फ्रीलांस यूट्यूबर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप समूहों में विशाल और भव्य जनकपुरी महोत्सव की देते रहेंगे पल-पल अपडेट

आगरा। जन-जन के आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और जगत जननी माता जानकी के मंगल विवाह उत्सव में हर वर्ष आगरा मंडल सहित उत्तर भारत से 15 से 20 लाख लोग जहाँ प्रत्यक्ष सहभागिता करते हैं, वही देश-विदेश में बसे करोड़ों राम भक्त और सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति से अनुराग रखने वाले वरिष्ठ नागरिक व बुजुर्ग जन सूचना तकनीक का सहारा लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से घर बैठे ही जनकपुरी महोत्सव का पल पल भरपूर आनंद उठाते हैं। 

          इस वर्ष भी इस अलौकिक आनंद को बरकरार रखने के लिए जनकपुरी महोत्सव समिति कमला नगर द्वारा बी ब्लॉक स्थित जनकपुरी कार्यालय पर शनिवार को सूचना तकनीक युक्त सोशल मीडिया सेल का शुभारंभ महोत्सव समिति के मुख्य संरक्षक एवं राज्यसभा सांसद नवीन जैन, महोत्सव समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स), महामंत्री उमेश कंसल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, संरक्षक राम गोपाल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहित अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र तिवारी और आईटी सेल प्रभारी जुगल किशोर श्रोत्रिय द्वारा पोस्टर विमोचन करके किया गया।  

      इस अवसर पर अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल (एकता बिल्डर्स) ने बताया कि जनकपुरी महोत्सव में कई वर्षों से सोशल मीडिया की सेवा प्रदान कर रहे जुगल किशोर श्रोत्रिय को आईटी सेल का प्रभारी बनाया गया है। उनके नेतृत्व में यश शिवहरे, हिमांशु धाकरे, वैभव कक्कड़, वंश श्रोत्रिय और गर्वित शिवहरे सहित कई फ्रीलांस यूट्यूबर्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप समूहों में विशाल और भव्य जनकपुरी महोत्सव की पल-पल अपडेट देते रहेंगे।

       कार्यक्रम का संचालन करते हुए महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि सोशल मीडिया सेल के माध्यम से लाखों करोड़ों लोग प्रभु सियाराम युगल सरकार के विवाह उत्सव का सीधा प्रसारण देख सकेंगे  और प्रभु की अलौकिक छटा को अपलक निहार सकेंगे।

      संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट पर जनकपुरी महोत्सव की अपलोड पोस्ट को अधिक से अधिक संख्या में पनी सोशल साइट से शेयर करने की शहरवासियों से अपील की।

        आईटी सेल प्रभारी जुगल किशोर श्रोत्रिय ने शहरवासियों से बार कोड लिंक के माध्यम से जनकपुरी महोत्सव की सोशल मीडिया सेल से जुड़ने की अपील करते हुए बताया कि वे "जनकपुरी कमला नगर आगरा" के नाम से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।

       इस दौरान सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, राजीव नागरानी, पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, भगवती प्रसाद शाक्य, रैलेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, अशोक अग्रवाल ट्रांसपोर्ट, कार्यालय प्रभारी हरीश शर्मा गुड्डू, पवन अग्रवाल, मनीष बंसल, दिनेश कुमार, संजीव शर्मा, मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल, वरुण कुमार जैन, नीलम अग्रवाल, कुमकुम उपाध्याय, पूजा जैन, पियूष चौहान, शोभित शर्मा, सुनित गोयल, गौरव तिवारी, आदर्श नंदन गुप्त, बल्लू पालीवाल, प्रशांत बंसल, गिरीश जैन, सुबोध गुप्ता और नीरज गुप्ता भी मौजूद रहे*।

Comments