बल्केश्वर में बल्केश्वर नाथ द्वार व कमला नगर में महाराजा अग्रसेन मार्ग द्वार का जल्द होगा निर्माण : पुरुषोत्तम खंडेलवाल

आगरा। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने बताया है कि बल्केश्वर में बल्केश्वर नाथ द्वार व महाराजा अग्रसेन मार्ग, कमला नगर में महाराजा अग्रसेन द्वार का निर्माण होगा।

       विधायक खंडेलवाल ने बताया कि 1.47 करोड़  की लागत से बनने वाले यह सिंह द्वारा पत्थर की नक्काशी के साथ भव्य और दिव्य द्वार होंगे।      

    उन्होंने द्वारों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री श्री जयवीर सिंह जी का आभार व्यक्त किया है।



Comments