मण्डलायुक्त शैलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 38वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न

आगरा। आज सोमवार को मण्डलायुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी की अध्यक्षता में आगरा स्मार्ट सिटी की 38वीं बोर्ड बैठक संपन्न हुई। सर्वप्रथम विगत 37वीं बोर्ड बैठक की पुष्टि करते हुए मण्डलायुक्त शैलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की स्थिति पर चर्चा की गयी। अवगत कराया गया कि स्मार्ट सिटी द्वारा स्थापित किए गये 63 एटीसीएस जंक्शन में से 13 जंक्शन पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा ब्लिंक मोड पर चलाया जा रहा है। निर्देश दिए कि वीआईपी आवागमन के अलावा अन्य सामान्य दिनों में ज्यादा से ज्यादा जंक्शन एडेप्टिव मोड पर चलाना सुनिश्चित किया जाए। वहीं सभी स्मार्ट जंक्शन पर लगे प्रदूषण सूचकांक में आ रहे डेटा अंतर से अवगत कराया गया। निर्देश दिए गये कि जिन क्षेत्रों में डेटा में ज्यादा अंतर आ रहा है और एक्यूआई लेवल ज्यादा हो रहा है उन क्षेत्रों में कारणों का अध्ययन करते हुए उचित समाधान किया जाए। राजस्थान सीमा से क्षेत्रों में धूल प्रदूषण पर नियंत्रण के उचित कदम उठाये जाएं। 

आईटीएमएस जंक्शन से रेड लाइट वॉयलेशन, ओवर स्पीडिंग, नो सीट बेल्ट और रान्ग साइड चलने वाले वाहन स्मार्ट कैमरे में कैद होने वाली संख्या एवं जनित चालानों की संख्या के डेटा की रिपोर्ट से अवगत कराया गया। वाॅयलेशन की अपेक्षाकृत बहुत कम संख्या में चालान जनित होने पर एडीसीपी ट्रैफिक को मैनपाॅवर बढ़ाने एवं चालानों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। सिटी एप मेरा आगरा को अभी तक लगभग 20 हजार यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है। जिस पर आगरा शहर में होने वाले सभी ईवेंट, हेरीटेज/स्मारक की टिकट बुकिंग, नगर निगम और एडीए की जनसेवा के साथ साथ शिकायत दर्ज कराने की सुविधा का यूजर्स द्वारा लाभ उठाया जा रहा है। महोदय द्वारा निर्देश दिए गए कि नगर निगम की अन्य सुविधाओं, योजनाओं यूजर्स को फैसिलिटेट किया जाए। ज्यादा से ज्यादा एप डाउनलोड करवाने हेतु प्रचार प्रसार किया जाए।  ल

स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत सभी प्रोजेक्ट की समीक्षा की गयी। अवगत कराया गया कि तीन प्रोजेक्ट को छोड़कर अन्य सभी प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण हो चुके हैं। महोदय द्वारा निर्देश दिए गये कि आगामी एक माह में शेष कार्य पूर्ण कर संबंधित विभाग को हैण्डओवर किए जाएं। पीपीपी मोड़ पर चल रहे पब्लिक बाईसाइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट का अनुबंधित कंपनी द्वारा समुचित संचालन न करने पर कंपनी को कई बार नोटिस दिया गया। इसके बावजूद कोई रिस्पांस नहीं मिलने पर अनुबंध रद्द करने एवं इस प्रोजेक्ट को खत्म करने का निर्णय लिया गया। सिटी 2.0 प्रोजेक्ट को लेकर अवगत कराया गया कि इसका सर्वे हो चुका है, शासन स्तर से मीटिंग होने के बाद प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा। इस प्रोजेक्ट में बायो वेस्ट मैनेजमेंट का भी प्रावधान किया गया है। 

बैठक में जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, आगरा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एम. अरून्मौझी, इंडीपेंडेट डायरेक्टर रघु नायर और श्रीमती कंचन वोहरा, जीएम (प्रोजेक्ट) अरूण कुमार, एसोसिएट टाउन प्लानर  स्मिता निगम, सीएस ईशा भारद्वाज, नोडल ऑफिसर बी एल गुप्ता, चीफ डेटा ऑफिसर सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


Comments