आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी पढ़ाएगी यातायात के नियमों का पाठ, 3 से 10 अगस्त तक निरंतर चलेगा जागरूकता अभियान

  


- आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा 3 से 10 अगस्त किया जा रहा बोन एंड जॉइंट वीक का किया जा रहा आयोजन

- पहले दिन निकाली जाएगी रैली, जिलाधिकारी आगरा करेंगे उद्घाटन

- सप्ताह भर विभिन्न प्रकार के जागरूकता पूर्ण कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन


आगरा। शहर में लगातार होने वाले रोड एक्सीडेंट एवं लापरवाही से होने वाली बोन डैमेज के प्रति सतर्क और सावधान और सचेत रखने के लिए करने जा रहा लोगों को जागरूक। 3 से 10 अगस्त तक आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा बोन एंड जॉइंट वीक का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रकार के जागरूकता पूर्ण कार्यक्रमों होंगें। इनकी जानकारी देने के लिए आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा खंदारी स्थित ओम मेडिकल परिसर (सचिव कार्यालय) में पोस्टर विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव बोहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि ऑर्थोपेडिक सोसाइटी द्वारा बोन एंड जॉइंट वीक 3 से 10 अगस्त तक मनाया जा रहा है। 

इसके अंतर्गत पहले दिन 3 अगस्त को शहरवासियों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस दौरान रोड सेफ्टी रैली - जान बचाओ, जीवन बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा।

ये होंगे कार्यक्रम  

  • रैली सुबह 6.30 बजे से अग्रवन वाटर वर्क्स क्रोसिंग से शुरु होकर शॉप स्काअर मॉल, संजय प्लेस, नीयर स्पीड कलर लैब पर समाप्त होगी। रैली का उद्घाटन जिलाधिकारी आगरा श्री अरविन्द मल्लपा बंगारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया जाएगा। 
  • 4 अगस्त को ओल्ड इज गोल्ड केयर फॉर एल्डरली के तहत निशुल्क एल्डरली क्लीनिक का शुभारंभ खंदारी स्थित ओम मेडिकल कॉम्पलैक्स में सुबह 10 बजे किया जाएगा। क्लीनिक का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरूण कुमार श्रीवास्तव करेंगे। इसके साथ डॉ. अतुल अग्रवाल क्लीनिक (अपोजिट डिस्ट्रीक जेल), गोयल सिटी हॉस्पीटल रामबाग, सार्थक हॉस्पीटल कमला नगर, चन्द्रा हॉस्पीटल बाग फरजाना, सरन आश्रम हॉस्पीटल, दयालबाग, ईश्वरी देवी हॉस्पीटल, राजपुर चुंगी एवं लीलावती हॉस्पीटल, आवास विकास पर भी एल्डरली क्लीनिक की शुरुआत होगी। 
  • 5 अगस्त को सन साइन इज लाइफ लाइन थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन खेलगांव स्पोट्स कॉम्पलैक्स दयालबाग में सुबह 7.30 बजे से 8.30 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान मुख्य वक्ता डॉ सुशील गुप्ता, एमडी फिजीसियन होंगे। 
  • 6 अगस्त को पालीवाल पार्क में एक वर्कशाप का आयोजन होगा। जिसमें मोर्निक वॉक करते समय किन बातों को अपनाना चाहिए एवं किन को नहीं जैसी बातों पर एओएस द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा। 
  • 7 अगस्त को एओएस के दिशा निर्देशन में फिजियोथैरेपी सेशेन्स का आयोजन आगरा शहर के समस्त ऑर्थोपेडिक क्लीनिक एवं अस्पतालों में किया जाएगा। 

एजिंग विद ग्रेस लिविंग विद डिग्निटी थीम पर होगी सीएमई, होगा अवार्ड समारोह

आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव बोहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि 8 अगस्त को खंदारी बाईपास स्थित होटल लेमन ट्री में एक सीएमई - एजिंग विद ग्रेस लिविंग विद डिग्निटी थीम पर शाम को 4.00 बजे से होगी। इस दौरान आगरा गोल्डन अचीवर्स अवार्ड आयोजित किया जाएगा। 

9 अगस्त को होगी रियायती दरो पर  जांच

आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल अग्रवाल, सचिव डॉ. अनुपम गुप्ता और कोषाध्यक्ष डॉ. संजीव बोहरा ने संयुक्त रूप से बताया कि 9 अगस्त को सब्सीडिस्ट पैथेलॉजी कैम्पस द्वारा ऑर्थोपेडिक क्लीनिक एवं अस्पतालों में रियायती दरों पर जांच होंगी। 

वृद्धजनों की सेवा कर होगा समापन

सप्ताह का समापन आगरा ऑर्थोपेडिक सोसाइटी 10 अगस्त को सिकंदरा स्थित राम लाल वृद्ध आश्रम में वृद्ध जनों के सेवा के साथ समंप्त करेगी ।

इस दौरान डॉ अशोक विज, डॉ संजय चतुर्वेदी, डॉ अमृत गोयल,  डॉ प्रमोद गुप्ता, डॉक्टर अतुल कुलश्रेष्ठ, डॉक्टर गौरव राजपाल, डॉ अभिमन्यु सिंह मौजूद रहे।

Comments