ताकि श्रावण मास में गौ महिमा महोत्सव से जुड़कर अधिक से अधिक श्रद्धालु अर्जित कर सकें पुण्य लाभ


राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर पर संतों-महंतों संग गौ सेवकों, शिव भक्तों और आयोजक समाजसेवियों ने किया प्रचार रथ का शुभारंभ


 आगरा। गौ महिमा महोत्सव समिति आगरा द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर 14 जुलाई से सूरसदन में नौ दिवसीय गौ महिमा महोत्सव के अंतर्गत सुबह की बेला में काशी के विद्वान आचार्यों द्वारा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग अभिषेक, गौ सेवा, गौ दान एवं संत दर्शन व आशीर्वचन के साथ-साथ शाम की बेला में पूज्य रसराज जी महाराज के मुखारविंद से पावन शिव महापुराण की कथा और चित्र विचित्र जी महाराज, पूनम दीदी, नंदू भैया और कीर्तनीयास जी के मधुर स्वरों में अलौकिक भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।

          इस विशाल दिव्य धार्मिक आयोजन से अधिक से अधिक भक्त श्रद्धालुओं को जोड़ने व जन जन को जागरूक करने की दृष्टि से मंगलवार को संतों-महंतों सँग गौ सेवकों, शिव भक्तों और आयोजक समाजसेवियों द्वारा नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से प्रचार रथ का शुभारंभ किया गया। 

        इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने आगरा वासी श्रद्धालुओं से पार्थिव शिवलिंग अभिषेक, मंगल कलश यात्रा, संत दर्शन, गौ पूजन, गौ दान के साथ-साथ महाशिव पुराण की दिव्य कथा और भजन संध्या में सहभागिता करके पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की।

        इस दौरान पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों के साथ राधा कृष्ण मंदिर नेहरू नगर के महंत पंडित अतुल कुमार शर्मा, पूर्व पार्षद डॉ. कुंदनिका शर्मा, सुमन गोयल, शशि गुप्ता, कुमकुम उपाध्याय, सनातन केसरी, गोपाल दास, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, मयंक खंडेलवाल, विश्वनाथ भारद्वाज, इंद्रदीप जैन, प्रवीण भारद्वाज, उमा दत्त शर्मा, नितेश बंसल एडवोकेट, पूजा जैन, स्नेह लता चौहान, नीलम गुप्ता, राम गुप्ता, श्वेता शर्मा और विशेष शर्मा भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments