एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में दूर्वीन विधि से दुर्लभ हर्निया ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न*

आगरा। एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा में एक 68 वर्षीय पुरुष मरीज गनेशी का दूर्वीन विधि (लैप्रोस्कोपिक तकनीक) से दोनों ओर इंगुइनल हर्निया का सफल ऑपरेशन किया गया। यह जटिल शल्यक्रिया वरिष्ठ सर्जन प्रो. जे.पी.एस. शाक्य के नेतृत्व में सर्जरी विभाग की विशेषज्ञ टीम द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न की गई।

68 वर्षीय पुरुष मरीज गणेशी, SNMC के जनरल सर्जरी ओपीडी में मुख्य शिकायत के साथ आए कि उन्हें पिछले 3 महीनों से दोनों ओर ग्रोइन (वृक्क क्षेत्र) में सूजन हो रही है। मरीज गनेशी जी वर्षों से पेठे के कारखाने में भारी वजन उठाने का कार्य करते रहे हैं, जिसके कारण उन्हें दोनों ओर इंगुइनल हर्निया की शिकायत हो गई थी। ऑपरेशन के बाद मात्र तीन दिनों में उन्हें पूरी तरह स्वस्थ अवस्था में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

प्रो. जे.पी.एस. शाक्य ने जानकारी दी कि दूर्वीन विधि से किए गए ऑपरेशन में न्यूनतम दर्द, कम रक्तस्राव, तेज़ रिकवरी और बिना लंबे चीरे टाके की सुविधा होती है, जिससे मरीज शीघ्र सामान्य जीवन में लौट सकता है।हर्निया सर्जरी दो प्रमुख तरीकों से की जाती है – ओपन और लैप्रोस्कोपिक। ओपन सर्जरी में बड़ा चीरा लगाकर हर्निया ठीक किया जाता है, जिससे रिकवरी में 4-5 महीने लग सकते हैं। इस दौरान मरीज को भारी काम और सामान्य जीवन में लौटने से परहेज़ करना होता है। वहीं, लैप्रोस्कोपिक सर्जरी में छोटे चीरे लगते हैं, दर्द और संक्रमण कम होता है तथा मरीज मात्र 4-5 दिनों में ही काम पर लौट सकता है। यह तकनीक सुरक्षित, कम इनवेसिव और तेजी से ठीक होने वाली है।

इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में प्रो. जे.पी.एस. शाक्य सर्जरी टीम में डॉ. फराज खान (सीनियर रेजिडेंट),डॉ. चंद्रजीत (जूनियर रेजिडेंट-3),डॉ. शिव कुमार (जूनियर रेजिडेंट-3),डॉ. संत बहादुर यादव (जूनियर रेजिडेंट-2),डॉ. प्रियंवदा एवं डॉ. नमन (जूनियर रेसिडेंट-1) एवं एनेस्थीसिया टीम में डॉ. सुप्रिया, डॉ. अनुभव (जूनियर रेज़िडेंट-3), डॉ. अभिषेक (जूनियर रेज़िडेंट-2), तथा डॉ. कीर्ति (जूनियर रेज़िडेंट-1) की सक्रिय भूमिका रही।

इसके अतिरिक्त, एस.एन. मेडिकल कॉलेज, आगरा की एनेस्थीसिया टीम भी पूरी तत्परता और दक्षता के साथ उपस्थित रही, जिनके सहयोग से यह शल्यक्रिया पूर्णतः सफल रही।

प्रत्येक शनिवार ले सकते हैं परामर्श

प्रो. डॉ. जे.पी.एस. शाक्य प्रत्येक शनिवार को जनरल सर्जरी ओपीडी संख्या-3 में मरीजों को परामर्श हेतु उपलब्ध रहते हैं।

एस.एन. मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर प्रशान्त गुप्ता जी ने सर्जरी एवं एनेस्थीसिया टीम की इस उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की है और यह विश्वास जताया है कि संस्थान भविष्य में भी अत्याधुनिक तकनीकों के माध्यम से आम जनमानस को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करता रहेगा। सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रशांत लावानिया  का सहयोग रहा।

सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज जटिल से जटिल ऑपरेशंस डॉक्टर्स द्वारा किए जा रहे है,जिससे आगरा एवं आसपास के मरीज लाभान्वित हो रहे हैं ।

Comments