डॉक्टर डे पर शहर भर में हुए आयोजन... कहीं स्वास्थ्य शिविर, तो कहीं किया गया जागरूक



आगरा। डॉक्टर्स डे पर डॉ. एमपीएस वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल का भ्रमण किया और चिकित्सा क्षेत्र की गहराई से जानकारी ली। इस दौरान छात्रों ने हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नरेंद्र मल्होत्रा से स्वास्थ्य से जुड़े जरूरी टिप्स भी मांगे।



एस एन मेडिकल कॉलेज सभागार में सभी डॉक्टर, प्राध्यापक, छात्र और स्टाफ एकत्रित हुए। एमबीबीएस 2022 द्वारा  सांस्कृतिक  कार्यक्रम आयोजित किया गया| प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता , मुख्य अतिथि डॉ ए के गुप्ता पूर्व विभाग अध्यक्ष मेडिसिन विभाग ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सम्मान समारोह में वरिष्ठ चिकित्सकों, अनुभवी प्रोफेसरों व रेजिडेंट चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। सभी डॉक्टर को फूल देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम आयोजन करने में डॉ दिव्या श्रीवास्तव विभागाध्यक्ष फिजियोलॉजी विभाग का प्रमुख योगदान रहा।

Comments