राष्ट्र सेविका समिति द्वारा गणेशराम महाविद्यालय में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम

आगरा। हरियाली को बढ़ाने के लिए सावन यनिंकि बरसात का मौसम सबसे श्रेष्ठ होता है। इसी क्रम में राष्ट्र सेविका समिति, आगरा विभाग द्वारा गणेशराम नागर कन्या महाविद्यालय, बलकेश्वर पर समिति की बहनों और छात्राओं द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  

आगरा विभाग कार्यवाहिका श्रुति सिंघल ने बताया समिति प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में वृक्षारोपण कार्यक्रम का बृहद स्तर पर आयोजन करती आ रही है । उन्होंने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि हमने आज नीम, अमरुद, तुलसी, शीशम , पीपल , करौंदा , सहजन एवं विभिन्न प्रकार के पौधों को रोपित किया गया है। यह सभी पौधे मानव जाति के स्वास्थ्य और अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक हैं । इसके साथ ही उनके द्वारा समिति की बहनों और छात्राओं को उन पौधों के औषधीय गुण ,प्रजातियां,  उनकी देखरेख से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई।  उन्होंने कहा पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है।  हम सभी को परस्पर सहयोग से अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण करना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना चाहिए। श्रुति सिंघल जी ने कहा एक पौधा मां के नाम लगाएं और एक पौधा शहीदों के नाम भी लगाना अति आवश्यक है।

समिति और विद्यालय के परस्पर सहयोग से इन सभी पौधों की विशेष देखरेख की जाएगी। 

समिति की प्रांत सेवा प्रमुख दुर्गेश शर्मा ने बताया वृक्षारोपण हर नागरिक का दायित्व है।  पर्यावरण संरक्षण में सबसे महत्वपूर्ण कदम है पेड़ लगाना। पृथ्वी पर जीवन का आधार वृक्ष ही है।जितने ज्यादा पेड़ लगाएंगे हवा उतनी ही शुद्ध होगी। 

राष्ट्र सेविका समिति से पूर्वी महानगर कार्यवाहिका मीना गुप्ता, रीना जैन अरुणा गुप्ता,साधना राठौर, निर्मला, विनीति , रीता धाकरे और भावना वरदान शर्मा ने वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या चारु पटेल और संगीता अग्रवाल का भी सहयोग रहा। आगरा नगर निगम पर्यावरण विभाग से राकेश शुक्ला का भी सहयोग रहा।

Comments