आगरा। ताजनगरी में शुक्रवार को सेंट वी एस पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम पर पवित्र सावन के माह में रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो ने वृक्षारोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया ।
क्लब ट्रेनर डा पंकज नगायच ने बताया कि क्लब के लगभग १० चिकित्सकों ने सभी ब्रांचेस के चिकित्सकों के साथ विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना एवं डा योगेश सिंहल ने बताया कि कई बच्चियों में पॉली सिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम के लक्षण मिले जिसमें अनियमित माहवारी,वजन का बढ़ना, मुंह हाथ पर बालों का अधिक मात्रा में होना इत्यादि पाए गए।क्लब अध्यक्ष डॉ योगेश ने इन बच्चियों को आगे जांच करने के लिए कहा।
नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कौस्तुभ साने ने आंखों की जांच कर बताया कि कई बच्चों की नजर कमजोर हो रही है।बाल रोग विशेषज्ञ डा अजय अरोड़ा ने अच्छे एवं पौष्टिक भोजन के बारे मैं समझाया। दंत रोग विशेषज्ञ डा कुशल सिंह,डा शिवालिक,डा अमित ,डा विभा ने बच्चों की दांतों की जांच की । दांतों के पीलेपन के शिकार बच्चों को ब्रश करने का सही तरीका बताया।क्लब सचिव पवित्र शर्मा ने बताया कि ऐसे कैंप माह में एक बार अवश्य लगाया जाता है। ट्रेजरर यतीश सिंह ने धन्यवाद दिया सभी का।श्री अरुण सिंह,डा अशोक डोनेरिया सहित क्लब के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment