रोटरी क्लब का आगरा न्यू ने रोटरी वर्ष 2025-26 के प्रथम दिन 1 जुलाई 2025 को आगरा में विभिन्न सेवा कार्य कर समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता स्थापित की।
क्लब ट्रेनर एवं पूर्व सहमंडल अध्यक्ष डॉ पंकज नगायच ने बताया की क्लब ने आज 10 स्थान पर निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं 10 स्थान पर पौधारोपण किया। पूर्वअध्यक्ष डॉ अशोक दुनेरिया ने बताया की 501 स्कूल बैग वितरित किए जाएंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे होंगे एवं प्राथमिक सरकारी विद्यालयों में। इसी क्रम में राजकीय प्राथमिक विद्यालय अंगूठी में 230 बैग तथा प्राथमिक विद्यालय बोदला में 105 बैग का वितरण किया गया। अध्यक्ष डॉ योगेश सिंघल ने कहा प्रत्येक माह एक मेडिकल कैंप और प्रत्येक माह एक पौधारोपण से संबंधित कैंप को आयोजित करेगा ।
डा सिंघल ने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ भी हर महीने अभियान चलाया जाएगा। आज चिकित्सा दिवस के उपलक्ष में सचिव पवित्र शर्मा ने सभी आगंतुकों को बधाई दी। विभिन्न कैंपों में इस अवसर पर कोषाध्यक्ष यतीश सिंह, चार्टर मेंबर श्री अरुण सिंह, डॉ रजनीश सिंह ,मनोज बजाज ,इंद्रेश प्रताप सिंह ,डॉक्टर डीके शर्मा ,डॉ अजय अरोड़ा, सुमित वार्ष्णेय, ग्राम प्रधान ,विद्यालय का स्टाफ एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment