- निताई गौर मंडल द्वारा पांचवीं वार्षिक रथ यात्रा का भव्य आयोजन सम्पन्न
आगरा। भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के पावन पर्व पर निताई गौर मंडल द्वारा आयोजित पांचवीं वार्षिक रथ यात्रा अत्यंत भव्यता और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुई। आयोजन का मुख्य केंद्र रथ यात्रा रही, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और पूरे मार्ग में हरिनाम संकीर्तन करते हुए भगवान के दर्शन किए।
रथ यात्रा का शुभारंभ श्री ठाकुर श्री बिहारी जी महाराज मंदिर, गोकुलपुरा से हुआ, जो बल्काबस्ती, राजामंडी, मनसा देवी होते हुए पुनः मंदिर परिसर में सम्पन्न हुई। मार्गभर में रथ पर विराजित भगवान श्री जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के दिव्य स्वरूपों का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। नगरवासियों ने रास्ते में पुष्पवर्षा, फल, जल एवं प्रसाद वितरण कर स्वागत किया।
रथ की रस्सी खींचकर मुख्य अतिथि एमएलसी विजय शिवहरे ने यात्रा का शुभारंभ किया। पं. दिनेश चन्द्र शर्मा, पप्पू पुजारी, ललित कांत, रामकुमार, सुनील वर्मा मुख्य अतिथि के श्री विग्रहों की आरती उतारी।
पंडित दिनेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि रथ यात्रा केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि भक्त और भगवान के बीच गहरा आध्यात्मिक संबंध है, जिसे हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से जीवंत किया जाता है।
पंडित ललितकांत ने जानकारी दी कि पांच वर्ष पूर्व भगवान श्री जगन्नाथ जी के पावन विग्रह उड़ीसा के पुरी धाम से विशेष रूप से लाए गए थे, जिनकी सेवा एवं रथ यात्रा का आयोजन निताई गौर मंडल द्वारा भक्तिभाव से किया जाता है।
रथयात्रा से 36 घंटे पूर्व अधिवास संस्कार हुआ और यात्रा से पूर्व 24 घंटे तक अखण्ड श्री हरिनाम संकीर्तन किया गया। हरिनाम संकीर्तन के दौरान वातावरण "हरे कृष्ण हरे राम" के मंत्रों से गुंजायमान हो गया और श्रद्धालु भावविभोर होकर भगवान के चरणों में लीन हो गए।
कार्यक्रम में विष्णु पोरवाल, मनीष वर्मा भरत वर्मा, हीरालाल, नरसी वर्मा, पप्पे वर्मा, राकेश वर्मा, मोहन लाल, प्रदीप गुप्ता, अमन बजरंगी, सुरेंद्र वर्मा
करन सोनी, चन्द मोहन गोयल, सुमित, दीवांशु, कान्हा वर्मा, आयुष, मयंक, भानु वर्मा, कृष्ण आदि ने व्यवस्था संभाली।
समापन अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ भगवान के श्रीचरणों में आरती कर भक्तों ने रथयात्रा का पुण्य लाभ प्राप्त किया।
Comments
Post a Comment