आगरा। पुरुषार्थी संघ, सिन्धी बाज़ार, राजेन्द्र मार्केट एसोसिएशन, हॉस्पीटल रोड एवं शहीद भगत सिंह कुटीर पेठा एसोसिएशन नूरी दरवाज़ा के संयुक्त तत्वावधान में एक कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने एवं उनकी आत्मा की शांति हेतु आयोजित किया गया।
कैंडल मार्च महाराजा अग्रसेन चौक फुव्वारा से प्रारंभ होकर शहीद भगत सिंह स्मारक, नूरी दरवाज़ा तक निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, व्यापारीगण एवं समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
सभी ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को नमन किया और मौन रखकर संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने आतंकवाद की निंदा करते हुए देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया। सभी ने एक स्वर में यह संदेश दिया कि भारतवासी आतंक के विरुद्ध एकजुट हैं और किसी भी विभाजनकारी ताक़त के सामने झुकेंगे नहीं।
इस अवसर पर आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल, दुष्यंत कुमार, शहीद भगत सिंह कुटीर पेठा एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, राकेश मित्तल पवन गर्ग नितेश शर्मा नवल शर्मा शानु यादव,पुरुषार्थी संघ अध्यक्ष गोविंद राम नारवानी महामंत्री प्रकाश मसानी ,जय प्रकाश वाघवानी, दीपक मोवानी, राजेंद्र मार्केट एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक कोड़ानी, महामंत्री राजवंश बाल प्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment