सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह में बरसा भक्ति का अमृत



− सियाराम सेवा समिति ने आयोजन किया दो दिवसीय सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह का 

− 31 जोड़ों ने किया कामदा एकादशी पर व्रत का विधिवत उद्यापन, 26 ब्राह्मण जोड़ों ने किया भाेज 

− श्रीखाटू श्याम जी भजन संध्या में बही आस्था की लहर, बुधवार को होगा अन्नदान 


आगरा। आ गया मैं दुनियांदारी, सारी बाबा छोड़ के, लेने आजा खाटू वाले, रींगस के उस मोड़ पै....हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है....सियाराम सेवा समिति द्वारा आयोजित प्रथम सामूहिक एकादशी उद्यापन समारोह में इन भजनों के साथ भक्ति का अमृत बरसता रहा। कार्यक्रम में 31 दंपतियों ने सामूहिक रूप से अपने एकादशी व्रत का उद्यापन किया। 26 ब्राह्मण जोड़ों को फलाहार भोज करवाया गया।

सेवला स्थित अग्र धाम सेवा सदन सेवला में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न शहरों से आए श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। मंगलवार को कादमा एकादशी पर व्रत का उद्यापन सामूहिक रूप से विधि विधान से किया। समारोह का शुभारंभ विष्णु सहस्त्रनाम पाठ से हुआ। इसके बाद मंत्रोच्चारण, एकादशी व्रत की 26 कथाएं आदि वृंदावन से आए आचार्य बृज बिहारी और ओम प्रकाश शास्त्री के मार्गदर्शन में हुए। फलाहार ग्रहण करने के बाद श्रद्धालुओं ने श्रीखाटू श्याम जी भजन संध्या का आनंद लिया। भजन संध्या का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत पौनिया, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, संस्था के संरक्षक भगवान दास बंसल, विष्णु दयाल बंसल ने दीप प्रज्जवलन कर किया। राजा सांवरिया ने मधुर कंठ से भक्तिमय भजनों को स्वर दिए।

 अध्यक्ष जगदीश मित्तल ने बताया कि 9 अप्रैल, बुधवार को हवन, प्रसादी एवं प्रीतिभोज के साथ एकादशी उद्यापन का विधि विधान से समापन किया जाएगा।  

इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय बंसल, महामंत्री बृजेश बंसल, कोषाध्यक्ष राकेश गोयन, समन्वयक राजेश बंसल, संदीप मित्तल, दिलीप गोयल, अंकित बंसल, आनंद, पीयूष, राहुल, विवेक, चंद्रमोहन, प्रिंस, राधामोहन, शाेभित, तरुण, बृजमोहन, राजीव, संजय, दीपक, मनोज, रोहित, सुदेश, मोहित, रवि, सौरभ, नितिन, राजगिरी, विनय, हरीश, राजेश, विशम्भर आदि ने व्यवस्थाएं संभालीं।  

Comments