हनुमान जन्मोत्सव : बलकेश्वर महादेव मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, राम नाम के जय घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हुआ

- दिव्य श्रंगार दर्शन, छप्पन भोग, फूल बंगला के साथ हुआ भव्य सुंदरकांड का पाठ


आगरा। बल्केश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे श्री हनुमान जी जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे आज शनिवार को हुआ अलौकिक उत्सव, जिसमे बालाजी महाराज का दिव्य श्रंगार किया और मंदिर परिसर को फूलो से सजाया गया।

श्री हनुमान जी बालाजी महाराज के दिव्य दरवार को भव्य छप्पन भोग से सुसज्जित किया गया और भव्य सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया, 

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनि के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे  जैसे मधुर भजन गाए जा रहे थे, जिससे राम नाम के जय घोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो रहा था।

मंदिर के महंत सुनील कांत नागर जी ने बताया कि विशेष दिनों पर सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया जाता है, सुंदरकांड पाठ के पश्चात महाआरती की, तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ।

Comments