प्रजापति देवी मंदिर के जागरण का कल उद्घाटन करेंगे मंत्री धर्मवीर प्रजापति


आगरा। नालबंद चौराहे पर प्रजापति देवी मंदिर पर आज लगने वाले देवी मा जागरण के मेले में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल। मेले का उद्घाटन भी करेंगे भाजपा सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री धर्मवीर प्रजापति। 

आपको बता दें कि दक्ष कन्या मां भगवती शोभायात्रा समिति ने नहीं बुलाया था मंत्री जी को। लेकिन पंचकुइयां क्षेत्र के 200 सो से अधिक प्रजापति समाज के लोगों ने मंत्री के आवास पर एकजुट होकर मुख्य अतिथि के रूप में निमंत्रण दिया है। प्रजापति समाज के लोगों ने कहा कि शोभायात्रा कमेटी के लोग नहीं बुला रहे। लेकिन आप हमारे समाज के बहुत बड़े मंत्री हैं और आप हमारे हर कार्य में आते हैं और हमारे हर कार्य को करते हैं। पूरा प्रजापति समाज आपके साथ खड़ा है। जागरण कमेटी सुबह से भारी संख्या में मंत्री के आवास पर एकत्रित हुए। रही। जागरण कमेटी के लोगों ने कहा चार लोगों से समाज नहीं चलता है समाज पूरे प्रजापति समाज से चलता है।

पूरा प्रजापति समाज स्वतंत्र प्रभारी  मंत्री के साथ खड़ा हुआ।

Comments