आगरा में वार्ड 42 राहुल नगर में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने और पार्षद रवि कुमार करोतिया ने सड़क व नालें का उद्घाटन किया। 650 मीटर लंबी इस सड़क एवं नाले के निर्माण कार्य करीब 1करोड़ 50लाख रुपये की रकम से सम्पन हुआ है। सड़क का निर्माण कराने के लिए छेत्रीय निवासियों ने महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा और पार्षद रवि कुमार करोतिया का आभार जताया।
पार्षद रवि कुमार करोतिया के प्रयास से इस सडक व नाले के निर्माण कार्य से वार्ड 42 राहुल नगर की शारदा विहार, जहारपुरी, दुबे विहार, कंचन विहार, दुर्गा बिहार, ममता विहार, शारदा विहार फेस 2, शारदा विहार फेस 3 दस कॉलोनीयों मे रह रही करीब दस हज़ार जनता का उद्धार हुआ
वार्ड 42 में पहुंची महापौर का क्षेत्रीय निवासियों ने जोरदार स्वागत किया। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने फीता काटकर सड़क का उद्घाटन किया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास की नीति पर कार्य कर रही हैं। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। वार्ड 42 क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली काफ़ी गलियों को जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। इस मोके पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह जी ने क्षेत्रीय जनता से कहा इसके बाद भी जो गलियां रह गई है उन्हें भी जल्द से जल्द बनाने का प्रयास किया जायेगा।
उनका प्रयास है कि सड़क, पानी, बिजली समेत तमाम मूलभूत सुविधाओं का लाभ क्षेत्रीय लोगों को मिलता रहे।
इस दौरान क्षेत्र वासियों ने क्षेत्र की कुछ समस्याओं से अवगत कराया। इस पर महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह और पार्षद रवि कुमार करोतिया ने उनका जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राहुल जैन, अन्नू दुबे, ओमप्रकाश गोला, टी एन सिंह चौहान,मनोज चौहान,करण सिंह, प्रदीप कौशिक, आकाश, अरुण ठाकुर, दीपक ठाकुर, राजकुमार आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment