समाज भूषण सम्मान समारोह संपन्न

 


आगरा।   महिला दिवस पर आइडियल पब्लिक स्कूल गयासपुरा ,शाहगंज आगरा में विद्यालय एवं ग्रीनहाउस के द्वारा,समाज भूषण सम्मान, समारोह मनाया गया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर असीम आनंद द्वारा किया गया ,अध्यक्षता श्री आनन्द टाईटलर द्वारा की गई । समारोह में एडवोकेट विष्णु सक्सेना ,एडवोकेट अरविंद टाइटलर ,एडवोकेट अक्षय गुप्ता राजेश गौतम ,ठाकुर मयंक प्रताप सिंह, जय सिंह कुशवाहा, डॉ एस के सिंह ,एडवोकेट अशोक पांडे आदि समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय विभूतियों एवं शिक्षकों  को विद्यालय द्वारा समाज भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया।

 प्रबंध कमेटी के सदस्य श्री जगमोहन गुप्ता ,चंद्रशेखर शर्मा ,अरुण श्रीवास्तव ,डॉक्टर असीम आनंद सुशील सरित, विनोद गुप्ता द्वारा सभी सम्मानित विभूतियां को प्रशस्ति पत्र शाल आदि के  सम्मानित किया गया । सभी सम्मानित विभूतियों ने छात्रों को शिक्षा के बारे में बताया संस्थापक डॉ बी राजोरिया के व्यक्तित्व ,कृतित्व पर भी प्रकाश डाला गया  छात्रों ने कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । अध्यापक गीता, रजनी, भावना, लक्ष्मी, निर्मल, आदि अदिति ने स्वागत किया।।


Comments