आगरा। शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम सिकतरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के स्मारक स्थल एवं ग्राम पंचायत मुजफ्फरपुरा भनपुरा तिराहे पर राजमाता अहिल्याबाई होल्कर नंदन क्रीड़ा स्थल का भव्य शिलान्यास जिला पंचायत आगरा द्वारा किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदौरिया ने शिलान्यास करते हुए वीर महाराणा प्रताप के साहस, स्वाभिमान और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपनाने की प्रेरणा दी। वहीं, राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के कुशल प्रशासन और लोककल्याणकारी नीतियों को भी याद किया।
उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का अदम्य शौर्य और स्वाभिमान आज भी देशवासियों के लिए प्रेरणादायक है, वहीं राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का प्रशासनिक कौशल और समाज सेवा की भावना एक आदर्श उदाहरण है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि दोनों स्थलों के निर्माण के लिए दस- दस लाख रुपए का बजट रखा गया है। स्मारक स्थल एवं नंदन क्रीड़ा स्थल पर दोनों महान विभूतियों महाराणा प्रताप और रानी अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी ताकि भावी पीढ़ी अपने वास्तविक आदर्शो से प्रेरणा ले सके।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर,पूर्व विधायक डॉ. राजेंद्र सिंह, राकेश धनगर, डोंगर बघेल, देवेंद्र बघेल, छोटू बघेल, ब्लॉक प्रमुख बजरंग, शिशुपाल सिंह धाकरे, अनिल चौहान, विजय पाल सिंह, गजेन्द्र परमार, युवराज परिहार, जितेंद्र सिंह, बंटी सिकरवार, जितेंद्र सिकरवार, चंद्रभान सिंह, सुनील सिकरवार, भानू सिकरवार, दशरथ सिकरवार, सोनू परमार, योगेश बघेल, सोनू रघुवंशी सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
सस्थानीय युवाओं में उत्साह
शिलान्यास समारोह में स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों ने क्रीड़ा स्थल के निर्माण को लेकर खुशी जताई और इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। इस क्रीड़ा स्थल से ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के बेहतर अवसर मिलेंगे और उनकी प्रतिभा को निखारने में सहायता मिलेगी।
समापन एवं राष्ट्रगान
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए स्मारक और क्रीड़ा स्थल के शीघ्र निर्माण की उम्मीद जताई।
Comments
Post a Comment