श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल का रक्तदान शिविर 8 को, जन्माष्टमी महोत्सव की भी होगी शुरुआत

 


 - अग्रवन, वाटर वर्क्स पर लगेगा तृतीय विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर

− मोतियाबिंद के मरीजों की भी होगी जांच, निःशुल्क दवा का होगा वितरण भी 

- श्री देवी जी ट्रस्ट के ट्रस्टी ने की घोषणा, मंदिर परिसर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के अतिरिक्त नहीं होगा किसी अन्य का भव्य आयोजन


आगरा। सेवा कार्य के साथ जन्माष्टमी महोत्सव का श्रीगणेश करते हुए श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल तृतीय विशाल रक्तदान एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाने जा रहा है। 

08 मार्च को लगने जा रहे शिविर का उद्घाेषणा समारोह बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर में आयोजित किया गया। 

श्रीमहालक्ष्मी मंदिर के ट्रस्टी राम मोहन कपूर और सतीश गोपाल कपूर ने बताया कि 08 मार्च को श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल रजि. स्व. राधे गोपाल कपूर की स्मृति में तृतीय विशाल रक्तदान एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहा है। शिविर वाटरवर्क्स स्थित अग्रवन प्रथम तल पर सुबह 10 बजे से सायं 04 बजे तक लगेगा। इस सेवा कार्य के साथ ही जन्माष्टमी महोत्सव का भी श्रीगणेश हो जाएगा। पांच दिवसीय भव्य आयोजन की तैयारियां महीनों पूर्व ही आरंभ हो जाती हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल रजि. के अतिरिक्त किसी अन्य संस्था का भव्य आयोजन नहीं होगा। पूर्व की भांति ही संस्था का जन्माष्टमी महोत्सव भव्यता के साथ आयोजित होगा।

अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शिविर में स्त्री, गुर्दा, फिजिशियन, नेत्र, हृदय, दंत, नस, हड्डी और नाक कान गला रोग सहित स्वास्थ्य जांच और निःशुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा। 

पार्षद हरिओम बाबा ने बताया कि आगरा के चिकित्सकों के दल के साथ ही दिल्ली के विशेषज्ञ भी शिविर में परामर्श देंगे। 

महामंत्री मनोज जैन बी सी और कोषाध्यक्ष अशोक सिंघल ने बताया कि संस्था द्वारा हर तीन माह में मोतियाबिंद के छह निःशुल्क आपरेशन का प्रकल्प चल रहा है। आपरेशन श्रीक्षेत्र बजाजा के अस्पताल में कराए जाते हैं। इसके भी मरीजों की निःशुल्क जांच शिविर में की जाएगी। शिविर के रजिस्ट्रेशन आदि भी निःशुल्क हैं, जिसके लिए संजय अग्रवाल से 9219182315 पर और दिलीप भंडारी 8273412810 पर संपर्क कर सकते हैं।

संजीव अग्रवाल और दिलीप भंडारी ने बताया कि विगत वर्ष रक्तदान शिविर में 160 यूनिट रक्तदान हुआ था। वहीं स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ 200 से अधिक लोगों को प्राप्त हुआ था। 

उद्षाेषणा समारोह में शिविर का पोस्टर विमोचन भी किया गया। इस अवसर पर संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त,

करतार सिंह शास्त्री, सियाराम पवन कुमार, भोलेनाथ, मनीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, राजीव सिंघल, सुमित, पवन जैन, रोहित गोयल, पप्पू पंडित, तुषार कपूर, अपिल कपूर, नीरज बांदिल, राकेश अग्रवाल, केएल अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, अंती गुप्ता, अशोक गुप्ता, विशाल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सागर, अंशु, निर्भय मित्तल, हिरदेश अग्रवाल, मोंटू अग्रवाल, अश्वनी अरोरा, विपिन, अखिलेश, मनीष सिंघल, ध्रुव गर्ग, गौरव अग्रवाल, मनीष गुप्ता, दीपक ढल, हरिओम बाबा, दीपक, रवि खंडेलवाल, हेमेंद्र मोहता, नीरज अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, राजेश चावला, शिव, विनोद राठौड़, अमन, सचिन, मुरारी लाल, उमेश अग्रवाल, ऋषभ बंसल, अजय गुप्ता बाबा, माधव, राहुल अग्रवाल, अजय अग्रवाल, गौरव, मनीष गोयल, अनिल मित्तल, मनीष भारद्वाज, संजीव रतन आदि उपस्थित रहे।  

Comments