आगरा में धूमधाम से मनाई गयी होल्कर साम्राज्य के प्रथम् शासक श्रीमन्त सूबेदार मल्हारराव होल्कर जी की 332 वीं जयन्ती


- शहर भर में जगह जगह हुए कार्यक्रम 


आगरा | रविवार को राष्ट्रीय होल्कर सेना के तत्वावधान में धनगर तिराहा खन्दारी पर होल्कर साम्राज्य के प्रथम् शासक श्रीमन्त सूबेदार मल्हारराव होल्कर जी की 332 वीं जयन्ती पहली बार आगरा में मनाई गयी।  कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राकेश बघेल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा सपा के प्रदेश सचिव नितिन कोहली ने कहा कि सूबेदार मल्हारराव होल्कर जी धनगर समाज से थे उनकी जयंती के शुभ अवसर पर बताना चाहता हूं कि धनगर समाज की लम्बे समय से धनगर प्रमाणपत्र की मांग चली आ रही है कि आगरा की सभी तहसीलों में धनगर प्रमाणपत्र बनने चाहिए जिससे धनगर समाज को उनका अधिकार मिल सके पूर्व में सपा सरकार ने धनगर प्रमाणपत्र बनाना शुरु किये थे जिसे भाजपा सरकार ने बंद कर दिया ये सरकार धनगरों को प्रमाणपत्र नहीं देना चाहती है लेकिन जब भी सपा की सरकार आएगी फिर से आपके समाज को बिना किसी दिक्कत के सभी तहसीलों में धनगर प्रमाणपत्र बनना शुरु हो जायेंगे।


वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश धनगर ने श्रीमन्त सूबेदार मल्हारराव होल्कर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मल्हारराव होल्कर का जन्म पुणे जिले के होल गाँव में 16 मार्च सन् 1693 को चरवाहों के परिवार में उनका जन्म ऐसे समय हुआ जब अपने साहस के बल पर आगे बढने के लिए कोई रोक टोक नहीं थी आप में अगर हिम्मत है तो तरक्की की आप तमाम् मंजिलें पार कर सकते थे जल्द ही वो खानदेश के एक सरदार कदम बांदे के पास किराए के सैनिक के रुप में अपनी सेवायें देने लगे‌ सन् 1721 में कदम बांदे से मोहभंग हो जाने के बाद उन्होंने बाजीराव पेशवा की सेना जोइन कर ली जल्द ही वे पेशवा के करीबी हो गये और सफलता की सीढियां चढते गये सन् 1758 में मल्हारराव होल्कर के नेतृत्व में मराठों ने सरहिन्द प्रान्त पर हमला कर दिया समदखान व जंगबाजखान को पराजित कर लाहौर पर कब्जा किया मराठों के इतिहास में यदि मल्हारराव होल्कर नहीं होते तो उत्तर भारत में लाहौर अटक तक मराठों का ध्वज नहीं लहराता वहीं मराठे केवल दक्षिण भारतीय राज्यों तक ही सिमट कर रह जाते इसलिए सूबेदार मल्हारराव होल्कर जी हिन्दुस्तान के इतिहास में एक महान देशभक्त, राष्ट्र पुरुष और प्रजा पालक के रुप में याद किये जायेंगे। 


इस मौके पर धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी धनगर , राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र धनगर, रेलवे कर्मचारी यूनियन के नेता रोबिन धनगर , महेन्द्र बाहुबली, हिमांशु धनगर, डा. राजकुमारी धनगर, राजेश्वरी देवी, पप्पी धनगर , कार्यक्रम संयोजक विजय सिंह धनगर, लाखन सिंह धनगर (बरारा) , जीतू धनगर , किशन धनगर , डा. भूरी सिंह धनगर, देवांश धनगर आदि लोग मौजूद रहे, बादल धनगर, हिमांशु धनगर, महेंद्र प्रताप धनगर, बृजेश धनगर, दीपू पहलवान और सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण धनगर एवं संचालन राष्ट्रीय होल्कर सेना के प्रमुख अशोक धनगर द्वारा किया गया।

Comments