11वीं मा कैला देवी निशुल्क बस यात्रा का ब्रोसर किया जारी, 25 मार्च से आधार कार्ड लाकर रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू



- 11वीं मा कैला देवी निशुल्क बस यात्रा 29 को
- 25 मार्च तक स्टार ऑफ ताज होटल पर अपना आधार कार्ड ले जाकर रजिस्ट्रेशन करायें।

आगरा। जगत जननी मां केला देवी की असीम अनुकंपा से 11वीं निशुल्क बस सेवा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है समाज सेवी अतुल तिवारी ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से लगातार मां भगवती कैला देवी की निशुल्क बस सेवा यात्रा का आयोजन करते आ रहे हैं इस बार उनकी यह 11 भी यात्रा है जो फतेहाबाद रोड स्थित होटल स्टार ऑफ ताज टीडीआई मॉल के पीछे से 29 मार्च को निकाली जाएगी इस बस यात्रा में जो भी भक्तगण मां भगवती कैला देवी का दर्शन करना चाहते हैं वह 25 मार्च तक टीडीआई मॉल के पीछे स्टार ऑफ ताज होटल पर अपना आधार कार्ड ले जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। समाजसेवी अतुल तिवारी ने बताया कि मां केला देवी के आशीर्वाद और उनकी अनुकंपा से अब तक हजारों यात्रियों को सैकड़ो बसों द्वारा मां भगवती की निशुल्क दर्शन करने के साथ यात्रा का सौभाग्य प्राप्त करा चुके हैं मां भगवती की यात्रा में यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना आए इसे लेकर भी तमाम तरह के उपाय और प्रबंध किए जाते हैं। समाजसेवी कुलदीप ठाकुर ने बताया कि इस निशुल्क बस यात्रा से पहले अतुल तिवारी उनका परिवार पद याता से मां केला देवी के दर्शन के लिए जाते है इस दौरान अतुल तिवारी उनकी टीम लगातार यात्रा की मॉनिटरिंग करते रहते हैं यात्रा से पहले मां कैला देवी की निशुल्क यात्रा की विस्तार से जानकारी देने के लिए टीडीआई मॉल के पीछे होटल स्टाफ ऑफ ताज का ब्रोसर जारी करने के साथ एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में समाज सेवी अतुल तिवारी के साथ समाजसेवी दिलीप तिवारी ब्रह्मदेव शर्मा कुलदीप पाठक कुलदीप ठाकुर दुर्गेश तिवारी देव तिवारी पवन अग्रवाल गौरव धवन कुमुद काजल भावना गोपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे

Comments