ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ ने दिया जिलाधिकारी आगरा को धनगर प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में ज्ञापन



आगरा। ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ द्वारा जिलाधिकारी आगरा को धनगर प्रमाण पत्र जारी होने के संबंध में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह धनगर ने कहा कि धनगर समाज द्वारा निरंतर कई वर्षों से प्रमाण पत्र न बनने पर आंदोलन किया जा रहा है परंतु धनगर समाज को आज तक धनगर जाति का प्रमाण पत्र निर्बाध रूप से जारी नहीं हो पा रहे हैं जबकि आगरा से सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल भी धनगर जाति से हैं और उनका प्रमाण पत्र भी आगरा की तहसील से बना हुआ है, अगर धनगर जाति के प्रमाण पत्र जल्दी जारी नहीं होते हैं तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा और यदि कोई सकारात्मक परिणाम नहीं आया तो एक महीने बाद धनगर समाज आंदोलन के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।

इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामगोपाल धनगर ने कहा कि जब देश एक विधान एक संविधान की नीति पर चल रहा है तो क्यों ना धनगर समाज के हर व्यक्ति को धनगर जाति का प्रमाण पत्र जारी हो और जब आगरा के सांसद भी धनगर जाति से है तो उनका मूल धर्म है अपने समाज के लोगों को प्रमाण पत्र जारी करवाए उसके बाद भी अगर प्रमाण पत्र नहीं बनते तो धनगर समाज अपने समाज के नेता आगरा से सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के आवास पर धरना देगा और अपनी बात रखेगा क्योंकि आगरा का सांसद होने के नाते उनका घर में अपने समाज के हर व्यक्ति को धनगर जाति का प्रमाण पत्र जारी करवा संतोष धनगर ने कहा कि धनगर प्रमाण पत्र हमारा संवैधानिक अधिकार है और इसी अधिकार के तहत धनगर समाज के हर व्यक्ति को धनगर जाति का प्रमाण पत्र मिलना चाहिए ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप धनगर अशोकनगर सीपी सिंह धनगर गौरव धनगर सोनू धनगर अरुण धनगर विजय सिंह धनगर राजेश धनगर विनोद धनगर नाहर सिंह धनगर डॉक्टर बी एल धनगर रामनिवास धनगर विष्णु धनगर जार्जोधन सिंह धनगर बदल धनगर प्रदीप धनगर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments