नगर आयुक्त ने किया बलकेश्वर क्षेत्र में भ्रमण, क्षेत्रीय पार्षद मुरारी लाल गोयल ने बताई समस्याएं



आगरा। ताजनगरी को सौंदर्य बनाने के लिए तत्पर नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने आज आगरा के बल्केश्वर क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल ने नगर आयुक्त को क्षेत्र की समस्या के बारे में अवगत कराया। 

नगर आयुक्त ने वाटर वर्क्स अग्रवन पर बल्केश्वर महादेव मंदिर तक दौरा किया। इस दौरान अग्रवन से महादेव मंदिर तक सड़क का निर्माण और सौंदर्य करण, बिजली के पोलों पर लाइटें, क्षेत्र में पार्कों का निर्माण, गंगे गौरी नाला का निर्माण, ब्लैक स्पॉट सड़क पर लाइट लगवाना, सीवर की समस्याएं  के बारे में अवगत कराया। 

नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने क्षेत्रीय पार्षद मुरारीलाल गोयल को और क्षेत्रीय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्दी बलकेश्वर क्षेत्र में विकास कार्य होगा।

Comments