आगरा। जानकी संगीत संस्थान के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर एक काव्य संगीत समारोह का आयोजन ग्रीन हाउस आगरा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता पोर्ट ब्लेयर से संबद्ध रहे और पधारे दुर्ग विजय सिंह दीप ने की और मुख्य अतिथि थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रौशन सिंह सुतेल जी के सुपुत्र डॉ बृजेश सुतेल।
इस अवसर पर उर्वशी डांस अकैडमी ,होली लाइट पब्लिक स्कूल एवं संगीत आंगन एयरफोर्स अकादमी के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई एवं उन्हें संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व मंचित संक्षिप्ततम राम कथा के कलाकारों यशी भारद्वाज ,खुशी भारद्वाज अदिति, भूमि, हरीश भदौरिया, चंद्रशेखर शर्मा, हरीश अग्रवाल ढपोर शंख ,सुधीर शर्मा और डॉक्टर असीम आनंद को भी सम्मानित किया गया कुमारी पूजा तोमर ने श्री राम वंदना प्रस्तुत की।
डॉ रमेश आनंद अर्जुन और लवेश अग्रवाल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर आन्शवना सक्सेना की सरस्वती वंदना से हुआ और आयोजन का संचालन सुशील सरित ने किया
Comments
Post a Comment