एत्मादपुर के ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर छात्रों की स्पेल बी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई



आगरा। ताजनगरी के एत्मादपुर के ब्लॉक संसाधन केन्द्र पर छात्रों की स्पेल बी प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। यह प्रतियोगिता 

 महेन्द्र सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कराई गई। यह प्रतियोगिता प्रियंका गौतम, एआरपी जितेन्द्र जैन, मनोज यादव, प्रेमलता, हेमलता, वीरेन्द्र सिकरवार आदि ने सम्पन्न कराई। एत्मादपुर ब्लॉक के बेसिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर प्रथम शिखा प्रा वि भीखनपुर, उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम प्रांशी उच्च प्रा वि अगवार, कंपोजिट प्राथमिक स्तर पर प्रथम आयुष  कंपोजिट वि सुरहरा, कंपोजिट उच्च प्राथमिक स्तर पर प्रथम  अर्जुन कंपोजिट वि नगला आडू । चारों स्तर पर प्रथम छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर के कार्यक्रम का समापन किया गया।

Comments