आगरा। ताजगंज व्यापार मंडल द्वारा नवीन कार्यकारिणी की घोषणा खादी भंडार चौराहा ताजगंज पर हुई। जिसमें अध्यक्ष राजेश राठौर, महामंत्री राकेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रूपेश राठौर, कोऑर्डिनेटर रणवीर सिंह राठौड़ ने आपसी सहमति से क्षेत्रीय बाजार कमेटी से आपसी तालमेल कर क्षेत्रीय बाजार कमेटी के अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर जी व उनकी समस्त कार्यकारिणी से विचार मंथन कर ताजगंज व्यापार मंडल में सर्व सहमति से विलय किया ।
जिसमें राकेश अग्रवाल महामंत्री के द्वारा सम्मानित पद अधिकारियों की मंच से घोषणा की गई जिसमें (वरिष्ठ उपाध्याय) राजेश सोनकर, राकेश राठौर, (उपाध्यक्ष) प्रकाश गुप्ता,नवीन शर्मा ,कुलदीप शिवहरे, देवेंद्र बघेल, अनिल राठौर ,(कोषाध्यक्ष) रूपेश राठौर ,(सह कोषाध्यक्ष) दिलीप राठौड़ ,(संगठन मंत्री)राजकुमार वर्मा ,(मंत्री )राजीव कोहली ,अजय राठौर ,ठाकुर विनोद जादौन,रामवीर सिंह चौहान ,विशाल चौरसिया ,बृजेश गुप्ता, यादराम राठौड़ ,ओम प्रकाश माहौर, विमल जैन , जीशान राईन,विकास सिंह बॉबी ,(मुख्य सलाहकार) अश्वनी वशिष्ठ ,शोभा राम राठौर ,ताराचंद अग्रवाल ,महावीर सिंह राठौड़, जवाहरलाल गुप्ता ,राजेंद्र कुमार अग्रवाल ,(कानूनी सलाहकार) केशव वशिष्ठ एडवोकेट ,रवि कुमार माहौर एडवोकेट ,(मीडिया प्रभारी) ओम प्रकाश जादौन,(सहमीडिया प्रभारी )गौरव वर्मा आदि व्यापारियों को नियुक्ति पर देकर और माला और साफा पहनाकर सा सम्मानित किया गया ।
साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में पधारे आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टी एन अग्रवाल जी, जोनल प्रभारी विजेंद्र सिंह जी, नगर निगम Z S O महेंद्र सिंह जी ,थाना प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह जी ,सब इंस्पेक्टर आशीष त्यागी, सब इंस्पेक्टर श्याम सुंदर जी ,आगरा व्यापार मंडल से कोषाध्यक्ष सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष बड़े भाई नितेश अग्रवाल जी, राजेश अग्रवाल जी ,जय पुसनानी जी, राजीव गुप्ता जी, दुष्यंत गर्ग, सुशील नौतबानी,आदि मौजूद रहे।
पूर्व अध्यक्ष रणवीर सिंह राठौड़ जी ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारी को बधाई दी ।
अध्यक्ष राजेश राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया और व्यापारियों को भरोसा दिया हर समय व्यापारियों के साथ खड़ा रहूंगा ।
महामंत्री राकेश अग्रवाल ने संचालन किया और व्यापारियों को एक छत के नीचे आकर कार्य करने के लिए आग्रह किया साथ ही व्यापारियों की हर समस्या को अपनी समस्या समझते हुए व्यापारियों के उत्पीड़न न होने का भरोसा जताया।।
Comments
Post a Comment