खेल डेस्क । सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा के 9वीं कक्षा के छात्र अर्णव नंदन ने विगत सप्ताह आयोजित प्रथम नई दिल्ली ओपन इंटरनेशनल FIDE रेटिंग रैपिड चैस टूर्नामेंट 2024 में भाग लिया और इस टूर्नामेंट में 8 FIDE रेटिड खिलाडियों का मुकाबला करते हुए कुल 5 मैचों में जीत हासिल की तथा एक मैच ड्रॉ खेला. उनके इस उत्तम प्रदर्शन के फलस्वरूप उन्हें सांत्वना ट्रॉफी प्रदान की गई. इस टूर्नामेंट में अर्णव नंदन ने 1541 FIDE रेटिंग अंक प्राप्त कर अपने पहले ही टूर्नामेंट में FIDE रेटेड खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करा लिया.
Comments
Post a Comment