सर्द रातों में रेन बसेरों में रुकने वाले आगुन्तकों के लिए अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर परखीं व्यवस्थाएं



- अपर नगर आयुक्त ने निरीक्षण कर परखीं रैन बसेरों की व्यवस्थाएं

- ईदगाह, एसएन इमरजेंसी और आईएसबीटी पर निगम ने बनाये हैं अस्थाई रैन बसेरे


आगरा। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने अधीनस्थों के साथ ईदगाह और एसएन मेडिकल कॉलेज स्थित अस्थाई रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को परखा। रैन बसेरों के केयर टेकर मुकेष कुमार गोला को उन्होंने निर्देश दिये कि ठंड में रात्रि के समय यहां आने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाएं।

उन्होंने कहा कि सर्दी लगातार तल्ख हो रही है ऐसे में रैन बसेरों में पर्याप्त गद्दों और रजाइयों की पर्याप्त व्यवस्था के अलावा गर्माहट के लिए हीटर चालू अवस्था में रहंे। इस दौरान साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। अपर नगरायुक्त ने देर शाम आईएसबीटी स्थित रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि एसएन मेडिकल कालेज इंमरजेंसी स्थित रैन बसेरे में तीस व्यक्तियों ठहरने की व्यवस्था है जिनमें आधा दर्जन बेड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार से इतनी ही क्षमता ईदगाह और आईएसबीटी स्थित रैन बसेरों की भी है। यहां भी महिलाओं के ठहरने के अलग से व्यवस्था की गई है।    


- नगर में यहां पर नगर निगम के हैं स्थाई शेल्टर होम

राजामंडी रेलवे स्टेशन,खंदारी चुंगी चौकी,पुरानी चुंगी स्थल फिरोजाबाद रोड,धर्मकांटा के पीछे हाथरस रोड,चंगु्री चौकी देवरी रोड,छलेसर गाटा संख्या 239 के निकट,छीपीटोला चौराहा तांगा स्टैंड,नगर निगम जोनल आफिस लोहामंडी,ताजगंज में तांगा स्टैंड के पास,रैन बसेरा मोती कटराऔर पीर कल्याणी ताज प्रेस क्लब के पास

--------------------------------------------------------------------------------

वाहनों के मेंटीनेंस में लापरवाही ,फर्मों पर दो लाख की पेनाल्टी


आगरा। नगर निगम में वाहनों का मेंटीनेंस करने वाली फर्मों के द्वारा कार्य में बरती जा लापरवाही पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने दो लाख रुपये की पेनाल्टी लगाई है। दोनों की फर्मों को सात दिन में वाहनों में मरम्मत के उपरांत आ रहीं कमियों को दूर करने की चेतावनी भी दी गई है।

मैसर्स केपिटल ट्रेडिंग कंपनी और मैसर्स ग्लोबल अर्थमूवर्स कंपनी द्वारा नगर निगम में सफाई आदि के कार्य में संचालित होने वाले वाहनों की एम एंड टी कार्यशाला में  मरम्मत की जाती है। मै0 ग्लोवल अर्थमूवर्स के द्वारा 21 दिसंबर को जेसीबी की मरम्मत का कार्य किया था। मरम्मत के कुछ ही समय बाद जेसीबी की वायरिंग में आग लग गयी। इससे पूरे वाहन की वायरिंग खराब होने से निगम को भारी आर्थिक क्षति पहुंची। इसी प्रकार से मै0 कैपिटल ट्रेडिंग कंपनी के द्वारा आर सी कॉम्पेक्टर एवं अन्य वाहनों में उपकरण और बिन्स की मरम्मत करने का काम किया जाता है। कंपनी द्वारा कार्य किये जाने के कुछ ही दिनों बाद वाहनों के विन्स उपकरण की ज्वाइंटिंग सही से न करने के कारण बकेट टूट कर गिर रहे हैं। दोनों ही कंपनियों को कर्मशाला प्रभारी की ओर से कार्य को समुचित ढंग से करने के लिए अवगत कराया गया लेकिन कार्य में सुधार न होने पर दोनों के खिलाफ कर्मशाला प्रभारी की ओर से सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम को लिखित रुप से अवगत कराया गया। इसके बाद भी इसमें सुधार न होने पर इसे कार्य के प्रति घोर लापरवाही मानते हुए उन्होंने नगरायुक्त को अपनी रिपोर्ट प्रेषित कर दोनों कंपनियों पर जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति की थी। इस पर कार्यवाही करते हुए नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने दोनों की फर्मों पर एक एक लाख रुपये  का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही दोनों फर्मों को चेतावनी दी गयी है कि यदि नोटिस प्राप्ति के सात दिन के अंदर कमियों को दूर नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Comments