आगरा। सरबंस दानी श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर 5 जनवरी को निकाले जा रहे नगर कीर्तन में व्यवस्था को लेकर आज सिक्ख समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस कमिश्नर से उनके पुलिस लाइंस स्थित कार्यालय पर मुलाकात की।
पुलिस कमिश्नर ने इस बार सुरक्षा की व्यवस्था अच्छी तरह से करवाने का आश्वासन समाज को दिया।
प्रतिनिधि मंडल ने उनसे मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र मे पुलिस फोर्स विशेष कर महिला कर्मियों की ज्यादा संख्या में मांग की साथ ही फायर ब्रिगेड, रूट डायवर्शन जैसी जरूरत पर प्रकाश डाला।साथ ही नगर कीर्तन से पूर्व तैयारियो को लेकर सभागार में होनी वाली बैठक मार्ग में पड़ने वाले सर्कल के एसीपी की उपस्थिति के लिए भी कहा।
प्रतिनिधि मंडल में श्री गुरु सिंह सभा माई थान के प्रधान कंवल दीप सिंह,हैड ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह, चेयरमैन परमात्मा सिंह समन्वयक बंटी ग्रोवर एवं वीरेंद्र सिंह सिंह उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment